न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिन्दू मान्यताओं में माता वैष्णो देवी के दर्शन का काफी धार्मिक महत्व है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश की भी यात्रा कर सकते हैं.
क्या-क्या है पैकेज में
IRCTC द्वारा लाए गए टूर पैकेज का नाम "MATA VAISHNO DEVI WITH HARIDWAR RISHIKESH YATRA" है. ये यात्रा 17 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी. इस पैकेज में आपको कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा का मौका मिलेगा. ये यात्रा 09 रात और 10 दिनों की होगी. इन जगहों पर उपरोक्त स्थानों के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का दर्शन कर पाएंगे. IRCTC ने यात्रा के लिए विभिन्न क्लास के हिसाब से टिकट की कीमत तय की है. इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास) के लिए आपको17,940 रुपए प्रति व्यक्ति देनी होगी. वहीं, अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, तो उसके लिए आपको 16,820 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. स्टैंडर्ड क्लास (3rd AC) के लिए 29,380 रुपए प्रति व्यक्ति व 5-11 साल के बच्चे के लिए 28,070 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लगेगा. कंफर्ट क्लास (2nd AC) के लिए 38,770 रुपए प्रति व्यक्ति व 5-11 साल के बच्चे के लिए 37,200 अतिरिक्त शुल्क लगेगा.
इन जगहों का कर सकते हैं दर्शन
आगरा: ताज महल, आगरा किला
मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि
श्री माता वैष्णो देवी, कटरा: माता वैष्णो देवी मंदिर
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर, हर की पौड़ी पर गंगा आरती
ऋषिकेश: राम झूला, लक्ष्मण झूला
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की यात्रा सुनहरा अवसर
इस पैकेज में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की यात्रा का भी एक सुनहरा अवसर मिलेगा. इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर पैकेज को बुक कर सकते हैं. आप अपने परिवार के साथ एक यादगार यात्रा का आनंद ले पाएंगे.