न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हैदराबाद के नामापल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. मामला दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की है. इस मामले की जानकारी पूजा पंडाल के आयोजकों को शुक्रवार की सुबह को लगी. आयोजकों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये घटना गुरुवार की रात डांडिया कार्यक्रम के बाद की है. उन्होंने बताया कि डांडिया कार्यक्रम के समय तक पुलिस उस पूरे इलाके में मौजूद थे. मगर ये अभी तक पूरी तरह से साफ नही हो पाया है कि ये घटना कितने बजे की है. पंडाल में आने के बाद आयोजकों ने देखा की मूर्ति खंडित हुआ पड़ा है और सारे समान बिखरे पड़े थे जिसके बाद आयोजकों नेर इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद बेगम बाजार पुलिस की निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर आई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर एक शिकायत भी दर्ज कर ली है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को आस्वासन भी दिया है कि इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. जानकारी एक मुताबिक माता के हाथ को भी सभी ने तोड़ दिया है.
देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ गिरा
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक बयान में बेगम बाजार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय ने बताया, 'हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा में नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में एक दुर्गा पूजा पंडाल में अज्ञात लोगों ने हुंडी (दान पेटी) को एक तरफ खिसका दिया, जिससे देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ गिर गया. आयोजकों ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.'
ये भी पढे: रतन टाटा ने देश के लिए काम किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति : बाबूलाल मरांडी