न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- देश के लगभग सभी हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन चलने लगी है. यहां तक की जम्मू के कटरा तक भी वंदे भारत चलती है. लेकिन कश्मीर में अबी तक नहीं चल पाई है जिसका सबसे बड़ा कारण है यहां रेल रूट का न होना. लेकिन अब यहां भी रेल रुट बन गई है और बहुत जल्द ही यहां भी वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी. बहुत जल्द यहां वंदे भारत ट्रेन लॉच होने जा रही है. बता दे कि ये ट्रेन चिनाब नदी के बने दुनिया का सबसे उंचा पुल पर गुजरेगी वंदे भारत. बताते चले कि यह ब्रिज 1315 मीटर लंबा है औऱ नदी से 359 मीटर उंची है, आगामी 19 अप्रैल को पीएम मोदी वंदे भारत की लांचिग करने जा रहे हैं.
19 अप्रैल को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
आपको जानकर हैरानी होगी कि चिनाब नदी पर इस रेलवे ब्रीज की उंचाई पेरिस के एफिल टावर से भी अधिक होगी. इस ब्रीज के बनने के बाद घाटी तक ट्रेन से जाना आसान हो गया है. जम्मू से श्रीनगर चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी 19 अप्रिल को दिखाएंगे.