न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का बेहद महत्व होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए ये व्रत रखती है. ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत को मनाया जाता है. वहीं इस बार वट सावित्री का व्रत 6 जून को रखा जाएगा . तो आइये जानते है कि वट सावित्री व्रत की पूजा सामग्री के बारे में.
इस दिन पूजा के लिए जरुरी सामग्री
1 सावित्री और सत्यवान की तस्वीर
2 बरगद का फल
3 कलावा
4 कच्चा सूत
5 भिगोया हुआ काला चना
6 बांस का पंखा
7 रक्षासूत्र
8 सवा मीटर का कपड़ा
9 बताशा
10 लाल और पीले फूल
11 अगरबत्ती
12 दीपक
13 धूप
14 मिट्टी का दीया
15 सिंदूर, अक्षत, रोली
16 पान का पत्ता
17 नारियल, श्रृंगार सामग्री
18 पूजा की थाली
19 वट सावित्री व्रत कथा की पुस्तक
वट सावित्री व्रत पूजन विधि
सबसे पहले सावित्री, सत्यवान और यमराज की मूर्ति वट वृक्ष के नीचे स्थापित करें. इसके बाद आप जल को वट वृक्ष की जड़ में डालें. फिर फूल-धूप और मिठाई से पूजा करें. इसके बाद आप कच्चा सूत लेकर वट वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करते हुए सूत तने में लपेटते जाएं. फिर इसके बाद भीगा चना लेकर सावित्री सत्यवान की कथा सुनें. फिर अपनी सास को भीगा चना, वस्त्र और कुछ धन देकर उनका आशीर्वाद लें. इसके बाद वट वृक्ष की कोंपल खाकर आप उपवास समाप्त करें.
ये जरुर करें
1 इस दिन एक बरगद का पौधा जरुर लगाए. बता दें कि बरगद का पौधा लगाने से आर्थिक और पारिवारिक समस्या नहीं होती है.
2 निर्धन सौभाग्यवती महिला को सुहाग की चीजें दान करें.
3 पीले कपड़े में लपेटकर बरगद की जड़ को अपने पास रखें.