न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे एक घर के बाहर चार अपराधियों ने फायरिंग की. हमले के बाद हमलावर पास के एक घर में छिप गए, जिससे पटना पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को इमारत की घेराबंदी करने और अपराधियों से आत्मसमर्पण करने की मांग करने का मौका मिल गया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तलाशी और रोकथाम अभियान की निगरानी कर रहे हैं. संदिग्धों के भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एसटीएफ की टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है.
घटना के बारे में बात करते हुए एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि चार राउंड फायरिंग की गई. घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इमारत के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं. हम फरार हुए कुछ गुंडों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति सामान्य है. हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. फिलहाल गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. इस बीच, इलाके में अराजक स्थिति पैदा हो गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.