Friday, Feb 21 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
देश-विदेश


पटना में मुठभेड़ के बाद 4 अपराधी गिरफ्तार, 2 घंटे तक चला पुलिस-STF का ऑपरेशन

पटना में मुठभेड़ के बाद 4 अपराधी गिरफ्तार, 2 घंटे तक चला पुलिस-STF का ऑपरेशन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे एक घर के बाहर चार अपराधियों ने फायरिंग की. हमले के बाद हमलावर पास के एक घर में छिप गए, जिससे पटना पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को इमारत की घेराबंदी करने और अपराधियों से आत्मसमर्पण करने की मांग करने का मौका मिल गया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तलाशी और रोकथाम अभियान की निगरानी कर रहे हैं. संदिग्धों के भागने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एसटीएफ की टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है. 

 

घटना के बारे में बात करते हुए एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि चार राउंड फायरिंग की गई. घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इमारत के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं. हम फरार हुए कुछ गुंडों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति सामान्य है. हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. फिलहाल गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. इस बीच, इलाके में अराजक स्थिति पैदा हो गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. 

 


 
अधिक खबरें
इस कंपनी का है अलग-सा फंडा, टॉयलेट रूम में मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट वरना बार-बार इस्तेमाल करने पर लगेगा इतने रूपए का जुर्माना
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 12:43 PM

विदेश की चीजें लोगों को काफी लुभाती हैं. वे हमेशा इंडिया की दूसरे देश के साथ तुलना करते रहते हैं. ऐसे में इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर और जानकर हर कोई चौंक जाए. चीन में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने का एक अजीब और सख्त नियम लागू किया है, जिससे इंटरनेट पर पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं.

अरे ये क्या! ब्यूटी पार्लर से सज कर आई थी दुल्हन, दूल्हे की गाड़ी पंचर कर बॉयफ्रेंड संग हो गई फरार
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:47 AM

यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां एक दुल्हन शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो जाती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान यह अजीब घटना घटी और दूल्हे के साथ ऐसा मजाक हुआ कि उसकी खुशी पलभर में काफी बदल गई.

चाय-सिगरेट की यारी पड़ जाएगी सेहत पर भारी, इसे 'Deadly Combination' कहने वाले ये पढ़कर पड़ जाएंगे सोच में, जानें पूरी सच्चाई
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:15 AM

चाय और सिगरेट ये दो ऐसी चीजें है, जिन्हें एक साथ कई लोग पसंद करते हैं. खासकर ऑफिस जाने वाले लोग, जो चाय-सिगरेट के कायल होते हैं. वे जितनी बार ब्रेक पर बाहर निकलेंगे, वो चाय के साथ एक-दो सिगरेट पीने जाएंगे. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि ये डेडली कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. आइए जानते है चाय-सिगरेट के इस कॉम्बिनेशन का पूरा सच.

क्या आप भी डालते है चाय में अदरक घ‍िसकर या कूट कर, तो हो जाए सावधान! 90% लोगों को नहीं पता सही तरीका
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 10:12 AM

चाय के बिना सुबह की शुरुआत अधूरी मानी जाती है और जब उसमें अदरक डालने की बात आती है तो यह कई लोगों के एक ताजगी और स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बन जाता हैं. हालांकि क्या आप जानते है कि चाय में अदरक डालने का सही तरीका क्या है? सच तो ये है कि 90% लोग सही तरीका नहीं जानते और इससे चाय के स्वाद और स्वास्थ्य लाभ पर असर पड़ता हैं.

बे मौसम बारिश ! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 8:11 AM

मौसम में हो रहे बदलाव लगातार जारी हैं. तापमान भी लगातार बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी तो कभी घने बादल. वहीं, इसी बीच बारिश भी हो रही हैं. ऐसे में बदलते मौसम में तबीयत खराब होना भी काफी आम समस्या बन गया है.