Friday, Feb 21 2025 | Time 01:43 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या आप भी Spam Calls से है परेशान? अब यूं मिलेगा छुटकारा, TRAI ने उठाया बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा लाखों का जुर्माना

क्या आप भी Spam Calls से है परेशान? अब यूं मिलेगा छुटकारा, TRAI ने उठाया बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा लाखों का जुर्माना

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज कल करीब सबकी जिंदगी काफी व्यस्त हो गई है. ऐसे में लोग अपना ख्याल रखना भूल गए है. ऐसे में काम को लेकर कई लोग काफी तनाव में भी रहते है. ऐसे में कई लोगों को स्पैम कॉल्स भी आते है. इससे लोग और भी ज्यादा तनाव में आ जाते है. कई बार तो लोग इससे इतना चिड़चिड़ा जाते है कि वह अपने फ़ोन तक तोड़ देते है. कई लोग तो इससे छुटकारा पाने के लिए अपना फ़ोन साइलेंट में कर लेते है. ऐसे में उन्हें राहत तो मिलती है, लेकिन अगर किसी को अर्जेंट काम हो तब उसका कॉल नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि उनका फ़ोन तो साइलेंट में है. लेकिन अब इन स्पैम कॉल्स से आराम से छुटकारा मिल जाएगा. इसे लेकर TRAI ने एक बड़ा कदम उठाया है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है. 


 

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नियमों को और सख्त किया है. ऐसे में उनके द्वारा पेनाल्टी की भी बात की गई है. अब मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग जो स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके है, अब वह आराम से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट कर सकेंगे. यही नहीं अब वह अनचाहे कोमेशियल कॉल्स से भी छुटकारा पा सकेंगे. इस बारे में TRAI ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है. 

 

TRAI ने टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रिफ्रेंसेंस रेगुलेशन (TCCCPR), 2018 में संशोधन किया है. ऐसा TRAI कंज्यूमर्स प्रोटेक्शन को बेहतर करने के लिए किया है. इस संशोधन के बाद अब यूजर्स को 10 नंबर से आने टेलीमार्केटिंग कॉल्स से छुटकारा मिल सकेगा. यहीं नहीं अब इन कॉल्स को रिपोर्ट करने के भी तरीके को आसान किया गया है. इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माने लगाने की भी बात कही गई है. इस बात को लेकर टेलिकॉम कंपनियों ने आपत्ति दर्ज की है. 

 

नई सीरीज होगी लागू

कमर्शियल कम्युनिकेशन के लिए TRAI ने पहले ही 10 नंबर वाले मोबाइल नंबर को बंद कर दिया था. अब इसके लिए नए नंबर सीरीज की शुरुआत की जाएगी. यह 140 और 1600 सीरीज से शुरू होगी. प्रमोशनल्स कॉल्स के लिए 140 नंबर सीरीज और ट्रांजैक्शन रिलेटेड कॉल्स के लिए 1600 सीरीज के नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा. 

 

अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स की खैर नहीं

TRAI के नए फैसले के बाद अब अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स पर शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे में जो अपनी मर्जी से टेलीकॉम रिसोर्स का इस्तेमाल करते है. उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा. ऐसे में अगर पहली बार टेलीमार्केटर्स नियमों का उल्लंघन करते है तो उन्हें पर 15 दिन का सस्पेंशन होगा. अगर दूसरी बार नियम तोड़ा जाए तो 1 साल के लिए टेलीकॉम रिसोर्स को डिस्कनेक्ट किया जा सकता है.

 

टेलीकॉम कंपनियों पर भी लगेगा फाइन

नियमों में संशोधन के बाद अब टेलिकॉम ऑपरेटर्स को जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. नॉन कंप्लाइंस के लिए फाइनेंशियल पेनल्टीज का सामना टेलिकटम कंपनियां को करना पड़ सकता है. जुर्माने की शुरुआत रकम 2 लाख रुपए होगी, यह राशि 5 लाख रुपए तक जा सकती है. अगर दूसरी बार गलती की जाती है तो यह जुर्माने की राशि 10 लाख रुपए तक जा सकती है. 

 

मैसेजिंग ऐप्स क्यों है बाहर?

नए संशोधन को लेकर टेलिकॉम कंपनियों की संस्था COAI ने आपत्ति दर्ज की है. इसके साथ उन्होंने इस बात को मेंशन किया है कि इसमें सोशल मैसेजिंग ऐप्स जैसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप को बाहर क्यों रखा गया है. 

 

 


 
अधिक खबरें
इस कंपनी का है अलग-सा फंडा, टॉयलेट रूम में मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट वरना बार-बार इस्तेमाल करने पर लगेगा इतने रूपए का जुर्माना
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 12:43 PM

विदेश की चीजें लोगों को काफी लुभाती हैं. वे हमेशा इंडिया की दूसरे देश के साथ तुलना करते रहते हैं. ऐसे में इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर और जानकर हर कोई चौंक जाए. चीन में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने का एक अजीब और सख्त नियम लागू किया है, जिससे इंटरनेट पर पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं.

अरे ये क्या! ब्यूटी पार्लर से सज कर आई थी दुल्हन, दूल्हे की गाड़ी पंचर कर बॉयफ्रेंड संग हो गई फरार
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:47 AM

यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां एक दुल्हन शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो जाती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान यह अजीब घटना घटी और दूल्हे के साथ ऐसा मजाक हुआ कि उसकी खुशी पलभर में काफी बदल गई.

चाय-सिगरेट की यारी पड़ जाएगी सेहत पर भारी, इसे 'Deadly Combination' कहने वाले ये पढ़कर पड़ जाएंगे सोच में, जानें पूरी सच्चाई
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:15 AM

चाय और सिगरेट ये दो ऐसी चीजें है, जिन्हें एक साथ कई लोग पसंद करते हैं. खासकर ऑफिस जाने वाले लोग, जो चाय-सिगरेट के कायल होते हैं. वे जितनी बार ब्रेक पर बाहर निकलेंगे, वो चाय के साथ एक-दो सिगरेट पीने जाएंगे. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि ये डेडली कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. आइए जानते है चाय-सिगरेट के इस कॉम्बिनेशन का पूरा सच.

क्या आप भी डालते है चाय में अदरक घ‍िसकर या कूट कर, तो हो जाए सावधान! 90% लोगों को नहीं पता सही तरीका
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 10:12 AM

चाय के बिना सुबह की शुरुआत अधूरी मानी जाती है और जब उसमें अदरक डालने की बात आती है तो यह कई लोगों के एक ताजगी और स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बन जाता हैं. हालांकि क्या आप जानते है कि चाय में अदरक डालने का सही तरीका क्या है? सच तो ये है कि 90% लोग सही तरीका नहीं जानते और इससे चाय के स्वाद और स्वास्थ्य लाभ पर असर पड़ता हैं.

बे मौसम बारिश ! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 8:11 AM

मौसम में हो रहे बदलाव लगातार जारी हैं. तापमान भी लगातार बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी तो कभी घने बादल. वहीं, इसी बीच बारिश भी हो रही हैं. ऐसे में बदलते मौसम में तबीयत खराब होना भी काफी आम समस्या बन गया है.