न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से पूरी ट्रेन को खींचने की कोशिश करता नजर आ रहा है.इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को चकित कर दिया और उन्होंने शख्स की आलोचना भी की है.
वीडियो में दिखा अजीब प्रयास
वायरल वीडियो में एक शख्स को दिखाया गया है, जो ट्रेन के इंजन पर एक जंजीर बांधकर उसे अपनी बाइक से जोड़ता है. इसके बाद वह बाइक को स्टार्ट करता है और ट्रेन को पटरी पर खींचने की कोशिश करता है. हालांकि, बाइक की ताकत ने ट्रेन को हिला तक नहीं पाया और बाइक भी परेशान हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन जरा भी हिली नहीं, जबकि बाइक जोर लगाते-लगाते एक पहिए पर खड़ी हो गई.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो को सोशल मीडिया पर @trainwalebhaiya नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. यूजर्स ने शख्स के इस खतरनाक और बेवकूफी भरे प्रयास की निंदा की है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वीडियो के साथ शख्स के नाम पंकज और उसकी लोकेशन बनहेड़ा खास स्टेशन, रुड़की देवबंद लाइन भी शेयर की गई है. बाइक का नंबर भी पोस्ट में दिया गया है.
यूजर्स का कहना है कि यह प्रयास न केवल बेहद खतरनाक था, बल्कि यह रेल सुरक्षा के नियमों की भी गंभीर अवहेलना है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शख्स की आलोचना करते हुए कहा है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.