न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया पर एक दिग्गज क्रिकेटर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आप साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से उन्हे चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की शरीर को लेकर अपडेट आया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से उन्हे चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले तो वे चलने के लिए बाईक का सहारा लेते हैं फिर आसपास मौजूद लोग उसे पकड़ कर मदद करते हैं. पूर्व क्रिकेटर फिलहाल अपने खराब स्वास्थय के कारण परेशान हैं. उन्हें हृदय संबंधित समस्या और डिप्रेशन सहित कई समस्या के कारण कई बार उन्हे अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा है.
सचिन के रहे हैं काफी करीबी
सचिन तेन्दुलकर का काफी करीबी रह चुके हैं विनोद कांबली. कांबली भी भारतीय क्रिकेट के दिग्ग्ज बल्लेबाजों में से एक थे पर कुछ बुरी आदतों के वजह से वो भारतीय टीम में अपनी जगह खो बैठे. कांबली अपने आर्थिक स्थिति खराब होने के वजह सचिन तेंदुलकर को बताया था जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बंद हो गई थी. फिर बाद में कांबली ने माफी मांगा और और मतभेद सुलझा.