देश-विदेशPosted at: अगस्त 29, 2024 Video Viral: चोर के हाथ को पीछे कर के बांधा, फिर उसके Private Part में डाल दी मिर्ची पाउडर
घटने के बाद बिहार में सियासत गरम
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के अररिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को चोरी के आरोप में कुछ इस तरह की सजा दी जिसे सून आप भी हैरान रह जाएंगे. इस अमानवीय घटना की वजह से सुबे की सियासत भी गरमा गई है. विपक्ष ने सरकार को घेर कर उनसपर सवाल खड़ा कर रही है. चोरी के आरोप में बिहार के अररिया में एक युवक की बेरहमी पीटने के बाद उसके प्रायवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया गया. इस वीडियो पर सियासी घमासान शुरु हो गई है.
वीडियो वायरल पर सियासी घमासान
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लोगों से इस तरह की वीडियो शेयर न करने की अपील भी की. इससे पीड़ित शख्स के आत्मसम्मान पर काफी गहरा अघात लगता है. पुलिस ने कहा आगे इस तरह की जो भी वीडियो वायरल करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के हाथ पीछे की तरफ बांधकर उसकी पैंट उतार कर उसके प्रायवेट पार्ट में मिर्ची की पाउडर डालते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर लोगों के मन विचलित होने लगे. इससे संबंधित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.