न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे देश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. और इस साल विजयादशमी पर रांची के विभिन्न इलाकों में 8 जगहों पर रावण दहन किया जाएगा. इस बार 12 अक्टूबर यानी आज रावण दहन किया जाएगा. शहर में विभिन्न समितियों और संस्थाओं द्वारा रावण, कुंभकर्ण, और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. इस भव्य आयोजन में आतिशबाजी, सांस्कृतिक झांकियां और अन्य विशेष कार्यक्रम भी होंगे.
विजयादशमी के अवसर पर राजधानी रांची के 8 स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया गया है. जिसमें मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा, हुंडरू मैदान, नामकुम के सिदरौल, टाटीसिलवे मैदान, शालीमार मैदान एचइसी, झखड़ाटांड़ और महादेव टंगरा शामिल है. वहीं पंजाबी-हिंदू समुदाय द्वारा मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिससे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, रातू रोड बिरला मैदान में पहली बार रावण दहन कार्यक्रम हो रहा है. रावण दहन से पहले भव्य झांकी भी निकाली जाएगी. शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगा.
बता दें कि रांची का मोरहाबादी मैदान विजयादशमी के प्रमुख स्थलों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष धूमधाम से रावण दहन का आयोजन किया जाता है. इस बार रावण 70 फीट, कुंभकरण 65 फीट और मेघनाथ 60 फीट के ऊंचे पुतले का दहन किया जायेगा. हर साल की तरह पंजाबी-हिंदू समुदाय द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन पुतलों की सजावट और स्थापना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रावण दहन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे रावण दहन के समय यातायात नियमों का पालन करें. इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत रावण दहन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं. इस बार विजयादशमी के पर्व पर रांची में रावण दहन का आयोजन रंगीन और उत्सवपूर्ण माहौल में किया जाएगा.
रावण दहन के स्थान
मोरहाबादी मैदान: शहर का सबसे बड़ा और लोकप्रिय रावण दहन कार्यक्रम यहां आयोजित होता है.
अरगोड़ा: यहां हर साल भव्य रावण दहन का आयोजन होता है.
हुंडरू मैदान: प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थान पर भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
नामकुम: सिदरौल में पारंपरिक तरीके से रावण दहन का कार्यक्रम होगा.
टाटीसिलवे: मोरहाबादी के बाद एचईसी में सबसे बड़ा रावण उत्सव मनाया जाता है.
झखड़ाटांड़: यहां का रावण दहन काफी प्रसिद्ध है.
महादेव टंगरा: यहां भी रावण दहन का आयोजन किया जाएगा.
रातू रोड बिरला मैदान में पहली बार हो रहा है रावण दहन कार्यक्रम.
रावण दहन से पहले भव्य झांकी भी निकाली जाएगी...शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे