प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शनिवार को संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों ने पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का किया घेराव. ग्रामीणों ने महिला, वृद्ध और दिव्यांग पेंशन के बकाया भुगतान की मांग की और मइया योजना की तर्ज पर पेंशन राशि को ₹2500 तक बढ़ाने की गुहार लगाई. घेराव से पहले ग्रामीणों ने पुराने ब्लॉक परिसर से एक विशाल जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार पर पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की चेतावनी दी.
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:
- महिला, वृद्ध और दिव्यांगों की लंबित पेंशन का तत्काल भुगतान.
- मइया योजना की तर्ज पर पेंशन राशि को ₹2500 तक बढ़ाया जाए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेंशन भुगतान में देरी और अपर्याप्त राशि से गरीब वर्ग को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस आंदोलन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने हक के लिए संघर्ष का ऐलान किया. पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा, "यह आंदोलन गरीबों की आवाज उठाने के लिए है. सरकार को पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता लानी होगी और पेंशन राशि को ₹2500 तक बढ़ाने की हमारी मांग को जल्द से जल्द स्वीकार करना होगा. अगर हमारी मांगों को अनसुना किया गया, तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे."
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो अगली बार आंदोलन और बड़ा रूप लेगा. प्रशासन और सरकार पर अब दबाव बढ़ गया है कि वे इस मामले पर त्वरित कदम उठाएं.