न्यूज11भारत/राहुल कुमार
चंदवा/डेस्क: टोरी स्टेशन के पूर्व रेलमार्ग के परसाही - भंडारगढ़ा स्थित पोल संख्या 182/28 व 182/29 के बीच अंडरब्रिज पास का निर्माण नहीं होने से रेलवे विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष है. बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर गंझु ने की, इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि परसाही - भंडारगढ़ा बीच रेल लाइन पार कर निकलने वाले एक मात्र रास्ते पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए रेलवे विभाग गढ्ढा कर रहा है इसके कारण रास्ते में भी गढ्ढा हो गया है, रेलवे विभाग द्वारा गढ्ढा खोदे जाने से रास्ता बंद हो गया है. इसके कारण इस रास्ते से आना जाना करने वाले कई गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आजादी के पहले से गांववासी, स्कूल, कॉलेज, शहर, बाजार समेत आसपास के तिलैयादामर, तुरी सोंत, मरमर, फुलटांड़, लोहसिंगना, महुआमिलन, पिपराही, भंडारगढ़ा गांव से आने वाले लोग इसी रास्ते से पैदल आवागमन करते रहे हैं.
इस रास्ते पर अंडरब्रिज पास निर्माण के लिए अधिकारियों को की बार ज्ञापन भी दिया गया है लेकिन अबतक अंडरब्रिज पास का निर्माण नहीं की गई है.सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर गंझु, गुजरा भगत ने कहा कि रास्ता बंद हो जाने से छात्र छात्राओं को शहर आकर शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बैठक में 28 जनवरी 2025 को अंडरब्रिज पास की निर्माण की मांग को लेकर रास्ता स्थल पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर गंझु, गुजरा भगत, सहजीवन भोगता, सितामनी देवी, आशिष कुमार, सोमरी देवी, वंशी गंझु, अनिता देवी, शिबु गंझू, मनतोरिया देवी, फुलचंद गंझू, सितली देवी, सुदेशी देवी, लालो देवी, सुरज गंझु, रूपमनी देवी, शालो देवी, सरिता देवी, लेवकी देवी, कैशलैया देवी, संगीता देवी, रितु देवी, एतवरिया देवी, कुशुम कुमारी, अमरीता कुमारी, सुनीता देवी, सोनाननी देवी, नरेश महतो, मंदु भोगता, गुजरा गंझू, गोपी गंझु, दिनेश गंझु, त्रिभुवन भोगता, मठु गंझु, मुनेश गंझु, गुडू गंझू, धनलाल गंझु, ललन गंझु, फलिन्द्र गंझु, इन्दर राय, बाबुलाल गंझु, सुरेश गंझु समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे.