देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 Viral Dance: भाभियों ने किया गजब का नृत्य, अदब और अदा का मिश्रण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध
लड़कियां तो झूठमुठ बदनाम है, माहौल तो भाभियां बनाती हैं..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में बहुत सारे रील्स वायरल होते रहते हैं, ज्यादातर वीडियो डांस के वायरल होते हैं. फिलहाल कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक डांस को लेकर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो तीज के दिन का बताया जा रहा है. लोगों के द्वारा ये वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं किस तरीके से अपने छत पर सजकर बैठी हुई है और ढोलक के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही है. एक महिला ढोलक बजा रही है वहीं दूसरी महिला एश्वर्या राय की फेमस गाना कजरा रे कजरा रे पर अपना नृत्य प्रस्तुत कर रही है. ढो़लक के धुन पर महिला का डांस बहुत ही शानदार है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं और 5 मिलियन व्यूज भी मिल चुका है. कई लोग इस वीडियो से काफी मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि हे पार्थ रथ रोकिए लगता है स्वर्ग आ चुका है. दूसरे ने लिखा है कि लड़कियां तो झूठमूठ में बदनाम है माहौल तो भाभियां बनाती है. एक ने लिखा है कि आजकल की भौजी तो गजब ढ़ा रही हैं. वीडियो देख कर आप भी अपना कमेंट जरूर दें.