देश-विदेशPosted at: जुलाई 24, 2024 Viral Video: घोंसले में घुसा हुआ था सांप, पंछी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए चोंच से पकड़ कर बाहर खींचा
आगे का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मां अपने बच्चों के बचाव के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, अपने बच्चों की खुशी के लिए हर मुसीबत को हंस हंस कर झेल सकती है. फिर चाहे वो किसी की मां हो इंसान की हो, जानवर की या फिर पंछी की. सोशल मीडियो पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चिंड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए अपना जान दांव पर लगा लेती है. यह वीडियो कनाडा की है जहां एक पेड़ के घोसले में घुस कर एक सांप पंछी के बच्चे को खाना चाह रहा था. इस बीच अपने बच्चे को बचाने के लिए मां सांप से लड़ जाती है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट से वायरल हो रहा है. पंछी सांप को पकड़ कर घोसले से बाहर खींचना चाहती है, लेकिन सांप नीचे गिरते ही पंछी को दबोच लेता है. इसे देख कर लगता है कि पंछी ने अपने बच्चे की रक्षा कर ली है, पर इस वीडियो के पीछे का राज कुछ और है. सांप पछी को इश तरह से दबोच लेता है कि लगता है उसे भी खा जाएगा पर 20 मीनट के बाद सांप पंछी को छोड़ देता है. इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया में 29 लाख लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मां ने अपने बच्चों के लिए खुद की बली चढ़ा ली.