देश-विदेशPosted at: जुलाई 22, 2024 Viral Video: पापा मैं CA बन गई- और गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे पिता-बेटी..
पिता बेचते हैं चाय, लोगों से सुनना पड़ता था काफी ताना
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है, जिसे देख आप भी अपने भावना को रोक नहीं पाएंगे. लड़की के आंख से छलका आंसू आपकी भी आंख छलका सकती है. हाल में मेहनत की एक कहानी से लोग आकर्षित हो रहे हैं. एक बेटी मेहनत कर सीए बन जाती है और अपने पापा के गले लगकर काफी इमोशनल हो जाती है. सोशल मीडिया में बाप-बेटी की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. पिछले दिनों ही घर घर सिलेंडर पहुंचाने वाले गगन नाम का एक युवक आईआईटी परीक्षा पास की थी, अब दिल्ली में एक चाय बेचने वाले पिता की बेटी सीए की परीक्षा में सफलता पाई है. इनकी कहानी को देख सुन सारे लोग इमोशनल हो जा रहे हैं. हाल ही में 'इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रिजल्ट में अमित प्रजापति का नाम था. पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी पिता ने बेटी को पढ़ाया और बेटी सपनें को पुरा भी कर ली.10 वर्ष के बाद बेटी की मेहनत रंग लाई, यूजर्स एक तरफ बेटी के मेहनत को सलाम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पिता के जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं.
पिता के गले लग फूट फूट रोने लगी लड़की
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बेटी अपनी सफलता के बारे में पिता से बोलते हुए खुशी से रो पड़े. सोशल मीडिया के लिंक्डइन प्रोफाइल पर वीडियो डाला गया है. वीडियो के साथ काफी लंबा पोस्ट भी किया गया है. पोस्ट में लिखा है कि लोग कहते थे कि चाय बेच कर तुम बेटी को पढ़ा नहीं सकते घर बनाओ वही काम देगा. कब तक जवान बेटी के साथ फूटपाथ पर रहोगे. एक दिन चली जाएगी फिर कुछ नहीं बचेगा. पोस्ट में लड़की ने लिखा है कि आज वो जो कुछ भी है अपने मम्मी व पापा के वजह से है. दोनों ने मेरे उपर हमेशा से भरोसा जताया औऱ कभी नहीं कहा कि मैं एक दिन छोड़ कर चली जाउंगी. बल्कि सबके बातों को सुनकर हमें सिर्फ पढ़ाने में ध्यान दिया.