न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के झांसी में एक युवक की शर्मनाक हरकत सामने आई है. कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए एक बुजुर्ग के साथ गलत व्यवहार किया. बुजुर्ग साइकिल से सामान लेकर सड़क पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार युवकों ने उनके चेहरे पर स्प्रे कर दिया और हंसते हुए वहां से निकल गए. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के सीपीरी ओवर ब्रिज के नीचे का है. यहां एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में बुजुर्ग पर फोम स्प्रे छिड़क दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.
यूट्यूबर की गिरफ्तारी
आरोपी युवक का नाम विनय यादव है, जो झांसी का निवासी है और थाना सीपरी बाजार के खोड़न का रहने वाला है. बुजुर्ग पर स्नो स्प्रे करने की इस शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
वीडियो की स्थिति
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बाइक पर जा रहे हैं. वे रील बनाने के लिए अपनी सीमाएं पार कर देते हैं. बुजुर्ग सामान लादकर साइकिल पर जा रहे थे, तभी बाइक पर बैठा युवक उनके मुंह पर स्प्रे कर देता है. इसके बाद दोनों युवक हंसते हुए वहां से निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.