देश-विदेशPosted at: जुलाई 23, 2024 Viral Video: ये है दुनिया का सबसे पुराना धर्म, जवाब सुन आप भी हो जाएंगे शौक्ड
सोशल मीडिया में एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर इस सवाल से तहलका मचा दिया है
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है, वीडियो में कनाडा शहर में एक सख्स लोगों से दुनियां का सबसे पुराना धर्म के बारे में पूछ रहा है. कई लोग कई तरह के जवाब दे रहे हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख इसाई सबस अपने अपने तरीके से नाम ले रहें हैं. इसी सवाल को सोशल मीडिया में उठा कर एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. कई लोगों ने अपने अपने हिसाब के नाम लिए किसी ने यहूदी, इस्लाम, और ईसाई धर्म को पुराना धर्म बताया. वहीं वीडियो में सिर्फ दो ही लोग ऐसे हैं जिन्होने इसका सही जवाब दिया. कुछ लोगों का कहना है कि यहुदी और इसाई ही सबसे पुराना धर्म है. किसी ने चीन के धर्म को सबसे पुराना धर्म बताया. इंस्टाग्राम के Poptrifia अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया जा रहा है जो काफी वायरल है. इसे 10 लाश से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूजर्स का कहना है कि विदेशियों को पता ही नहीं कि सबसे पुराना धर्म हिन्दू धर्म है, खैर लोगों की अपनी अपनी राय है आप भी अपनी राय रख सकते हैं.