धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुटमू के बंदला चेड़ी स्थान धाम के समीप पांडू प्रखंड विश्वकर्मा समाज के द्वारा पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित की गई.इस कार्यक्रम की शुरुआत मां चेड़ी धाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद की गई.वहीं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन एवं परिचयात्मक बैठक भी किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आए महिला-पुरुष विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बारी-बारी से अपना-अपना परिचय दिया.
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पांडू प्रखंड विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा एवं संचालन समाज के सदस्य शिक्षक अनिल विश्वकर्मा ने किया.इस दौरान शिक्षक राजेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम नए साल के अवसर पर एक-दूसरे से मिलने-जुलने के उद्वेश्य से रखा गया है.वहीं अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने नये वर्ष की शुभकामना देते हुए एकजुटता के साथ समाज के प्रति कार्य करने को कहा.
वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य प्रतिनिधि भाई गोविन्द सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि प्रद्युम्न कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पासवान,राजेश्वर शर्मा,पत्रकार बंधू सहित अन्य कई सम्मानित लोगों को लव कुमार विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा एवं अन्य कई सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.तत्पश्चात सभी लोगों ने एक साथ भोजन कर वनभोज कार्यक्रम का आनन्द लिया.
इस मौके पर डॉ जनक शर्मा,श्रवण शर्मा,भोजपूरी गायक विजय विश्वकर्मा उर्फ बवाली जीराजू कुमार शर्मा,राजेन्द्र कुमार शर्मा,राहुल कुमार शर्मा,भरदुल शर्मा,डॉ. निरंजन कुमार विश्वकर्मा,रणजीत कुमार शर्मा,जनक शर्मा,बबलू विश्वकर्मा,अर्जुन शर्मा,कमलेश शर्मा,सुनील विश्वकर्मा,हरेन्द्र विश्वकर्मा,दयाशंकर विश्वकर्मा,राजेश विश्वकर्मा,विजय विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,रंजीत विश्वकर्मा,सहित विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो महिला-पुरुष सदस्य मौजूद रहे.