न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली से लंदन जाने वाली Vistara की फ्लाइट UK17 को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से Frankfurt की ओर डायवर्ट करना पड़ा. पिछले दिनों में कई विमानों में ऐसी धमकियों के कारण हड़कंप मच चुका है लेकिन जांच में सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं.
सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में जांच
Airline के प्रवक्ता ने शनिवार सुबह बताया कि उड़ान को सुरक्षित रूप से Frankfurt Airport पर उतारा गया है, जहां अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही हैं. प्रवक्ता ने कहा है कि, "18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन जा रही Vistara Flight की उड़ान को एक सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. नियम के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और उसके बाद पायलटों ने उड़ान को Frankfurt की ओर मोड़ने का फैसला किया."
एक और फ्लाइट को मिली सुरक्षा चेतावनी
इस बीच अकासा एयर ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली उनकी फ्लाइट क्यूपी 1366 को प्रस्थान से पहले एक सुरक्षा चेतावनी मिली. एयरलाइन ने अपने पोस्ट में यह कहा है कि सभी यात्रियों को विमान से फौरन उतारना पड़ा और साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन भी किया.
झूठी धमकियों के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की झूठी धमकियों का सामना करना पड़ा हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताते हुए एयरलाइनों को सख्त मानदंड बनाने की योजना बनाई है, जिसमें ऐसी धमकियों के अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना शामिल हैं.
इस बढ़ते खतरे के बावजूद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है और एयरलाइनों को सलाह दी जा रही है कि वह इस तरह की स्थिति में सावधानी बरतें.