न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोचिए जब कोई ज्वालामुखी फट रहा हो, लावा और राख आसमान को चीर रही हो और उसी वक्त कोई इंसान कैमरे के सामने लेटकर 'हीरो वाला पोज' दे. यह सीन किसी फिल्म का नहीं बल्कि रियल लाइफ का है और अब इंटरनेट पर तूफान की तरह वायरल हो चुका हैं.इस हैरान कर देने वाले वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम है इचा थाविल, जो पेशे से एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर हैं. इचा इंडोनेशिया के डुकोनो ज्वालामुखी के करीब पहुंच गए, जो उस समय सक्रिय था और कभी भी फट सकता था. लेकिन जहां आम इंसान पीछे हटते, वहां इचा कैमरे के सामने लेट गए-बिल्कुल क्रेटर के किनारे.
फिर हुआ धमाका
वीडियो में देखा जा सकता है की इचा जैसे ही लेटकर पोज देते है, कुछ ही सेकंड में ज्वालामुखी में जोरदार विस्फोट होता है और लावा के साथ राख का गुबार आसमान में छा जाता हैं. लेकिन इचा भागने के बजाय वहीं पड़े-पड़े मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखता हैं. मानो कोई फोटोशूट हो रहा हो. इचा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @echa_thawil पर पोस्ट किया, जो जनवरी 2025 में फिल्माया गया था. पोस्ट करते ही यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने गुस्से और हैरानी से भरे कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, "ये लाइफ है बॉस, कोई रील नहीं! इतनी बेवकूफी क्यों?"
देखें Viral Video: