अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट महाविद्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मतदान के महत्व पर चर्चा की गई और उन्हें जागरूक किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने छात्रों को मतदान के अधिकार और उसकी आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की नींव है, और हर व्यक्ति का मत मूल्यवान है. कार्यक्रम में मतदान से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को पेन पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया.
इस अवसर पर श्री मछुआ ने छात्रों को कड़ी मेहनत, संघर्ष, और सफलता के मूल मंत्रों पर बल दिया. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा, "संकल्प, संघर्ष और सफलता ही जीवन का मूल मंत्र है. जब तक व्यक्ति खुद के लिए संकल्पित नहीं होगा, तब तक सफलता हासिल नहीं हो सकती. मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने भारत के लोकतांत्रिक प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां हर व्यक्ति का मत समान मूल्य रखता है. कार्यक्रम में सभी को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई.
इस अवसर पर चुनावी कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. सम्मानित बीएलओ में पार्वती देवी (दुग्धा पूर्वी), सोनी कुमारी (तुरीयो पंचायत, चंद्रपुरा), रीता रंजना देवी (गांगजोरी पंचायत, जरीडीह), ललिता सोरेन (गंगावली, पेटरवार), कंचन सहाय, रीना देवी, और उर्मिला देवी (तेनुघाट, पेटरवार) शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी, व्याख्याता श्रीकांत प्रसाद, संजीव कुमार महाराज, महावीर यादव, धनंजय रविदास, एनएसएस पदाधिकारी रावण मांझी, पंचायत सेविका रूपा कुमारी, सहायक प्रोग्रामर चंचला सिंह, रामरतन प्रसाद सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.