न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कैथल के इंडस प्ले स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए कतार में मतदाता खड़े हैं. भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और पत्नी ने वोट किया हैं. वहीं अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने भी हरियाणा के अंबाला में एक मतदान केंद्र में मतदान दिया हैं.
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जोरों पर हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की स्टार उम्मीदवार विनेश फोगट, और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. चुनाव में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.
सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस एक दशक के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं. चुनावी मैदान में प्रमुख दलों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा गठबंधन और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी, जिससे यह तय होगा कि हरियाणा की बागडोर किसके हाथों में जाएगी.