Thursday, Nov 14 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो कल पाकुड़ में करेंगे पदयात्रा, साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिट्टीपाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो कल पाकुड़ में करेंगे पदयात्रा, साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिट्टीपाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कल दुमका,शिकारीपाड़ा और जामा में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कल दुमका,शिकारीपाड़ा और जामा में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • घुसपैठियों को 450 रुपए में सिलेंडर देने के मामले में चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कहा- गुलाम अहमद मीर को राज्य से बाहर किया जाए
  • घुसपैठियों को 450 रुपए में सिलेंडर देने के मामले में चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कहा- गुलाम अहमद मीर को राज्य से बाहर किया जाए
  • गिरिडीह से Income Tax ने JMM समर्थकों से भारी मात्रा में किया कैश बरामद
  • गिरिडीह से Income Tax ने JMM समर्थकों से भारी मात्रा में किया कैश बरामद
  • पति-पत्नी के झगड़े ने लिया खूनी मोड़, पति ने पत्नी का गला रेतकर की हत्या
  • रांची जिला उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, कुल 828 लीटर अवैध शराब जब्त
  • रांची जिला उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, कुल 828 लीटर अवैध शराब जब्त
  • अच्छे-अच्छे Swimmers को इस महिला ने किया Fail! साडी पहनी तैरते हुई महिला का Video हुआ Viral, देखे Video
  • डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले 113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज, स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर होगी एफआईआर
  • डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले 113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज, स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर होगी एफआईआर
  • बेरमो में योगी आदित्यनाथ का गरजता भाषण, हज़ारों की भीड़ ने सुनी भाजपा की हुंकार
झारखंड » हजारीबाग


बरकट्ठा,बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान,12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

बरकट्ठा,बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान,12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शांतिपूर्ण, सुगम व पारदर्शी मतदान के सफल संचालन के लिए आज रविवार को नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी  नैंसी सहाय की निर्देशानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतदान से पूर्व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदान कर्मियों को त्रुटिरहित मतदान के सभी आवश्यक अवयवों से अवगत कराया गया.

 

पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चार प्रमुख बिंदुओ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है वे बिंदु है घटना रहित मतदान यानी कहीं भी कोई विधि व्यवस्था से संबंधित घटना न हो तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान और स्पीड वोटिंग (वोटिंग प्रक्रिया के दौरान लगने वाले समय का बेहतर प्रबंधन) इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने से मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने सभी पदाधिकारीयों के भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करने को कहा.

 

उन्होंने कहा कि बरकट्ठा, बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को है इसलिए पोलिंग पार्टियां 12 नवंबर को अपने अपने निर्धारित मतदान के केन्द्रों पर रवाना होगी. मतदान कर्मियों को ईवीएम व सामग्री ग्रहण करने के लिए दो केंद्र बनाएं गए है. 21 बरही, 20 बरकट्ठा व 25 हजारीबाग के मतदान कर्मियों के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय,हजारीबाग से पोलिंग पार्टियां सुबह डिस्पैच होंगे. इन दोनों केंद्रों में पार्टीवार सेंटर बनाए गए है एवं बूथवार सामग्रियों का संधारण किया गया है. मतदान कर्मी ईवीएम और चुनावी सामग्री को प्राप्त कर संबंधित दोनों केंद्रों में बने वाहन कोषांग से वाहन के साथ रवाना होंगे.

 

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस मजिस्ट्रेट मतदान कर्मियों के वाहन को स्कॉट करते हुए गंतव्य तक जायेंगे. दोनों वाहन आपसी तालमेल के साथ निकलेंगे,कोई भी ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम लगें है ताकि वाहनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलती रहें. चुनावी कार्य एक महत्त्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाला कार्य है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता,समयबद्धता और संवेदनशीलता से कार्य करने का निर्देश दिया. 

 

पोलिंग पार्टियां मतदान के दिन समय से पूर्व पहुंचकर पोलिंग एजेंट के समक्ष मॉक पोल कर अभ्यस्त हो लेंगे. उन्होंने मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान किसी भी परिस्थिति में पैनिक नहीं करने को कहा, साथ ही उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस के दिन बूथ पर नियमित निगरानी व निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया.मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान के शुरुआती समय में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की दिक्कत पर तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दें.

 

मतदान समापन का समय 5 बजे अपराह्न निर्धारित है लेकिन वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र में 5 बजे से पहले प्रवेश कर गए उन्हें उनके मतदान करने तक कार्य किए जायेंगे. आगे उन्होंने कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट वापस मतदान कर्मियों को पोल्ड ईवीएम के साथ अपने रिसीविंग सेंटर में सुरक्षित वापस लाएंगे अगर वापसी के क्रम में वाहन खराब हो जाते हैं तो अपने अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दें और किसी भी परिस्थिति में अन्य निजी वाहनों से लिफ्ट ना ले.

 

चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बिंदुओं पर बारिकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, मतदान प्रक्रिया का संचालन भी उसी अनुरूप और बेहतर तरीके से कर पाएंगे. मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें. उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एक यूनिट के रूप में समन्वय के साथ कार्य करें. पुलिस पदाधिकारियों पर सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेवारी है इसलिए विशेष चौकसी बरतने को कहा. उन्होंने कहा मतदान कर्मियों के वाहन और पुलिस पदाधिकारियों के वाहन साथ साथ चले ताकि सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकें. उन्होंने निर्धारित रूट पर चलने का निर्देश दिया साथ ही किसी को भी नशा न करने की सख्त चेतावनी भी दी. 

 

इस दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मियों को ईवीएम,वीवी पैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया. 

मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डीडीसी इश्तियाक अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सदर एसडीएम अशोक कुमार, बरही एसडीम जोहन टुडू,जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ कामती,मास्टर प्रशिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, राकेश रंजन,विनय कुमार सिंह अन्य मौजूद रहे.

 


 
अधिक खबरें
बीस साल बाद गरडीह में बना मतदान केंद्र, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:53 PM

इचाक प्रखंड के अति सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के गरडीह गांव के उमवि में बीस साल बाद मतदान केंद्र बनने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 390 के पीठासीन पदाधिकारी के अड़ियल रवैए से मतदाताओं में आक्रोश दिखा.

लोकतंत्र का नशा: पांच किमी पैदल चल कर ग्रामीणों ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:46 PM

विधानसभा चुनाव में इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती अपग्रेडेड उवि फूफंदी के मतदान केंद्र संख्या 391में प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव पूरनपनिया के ग्रामीणों ने पांच किमी पैदल चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सांसद मनीष ने संभाला मांडू में तिवारी महतो के पक्ष में प्रचार का कमान, पांच चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:40 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के प्रथम चरण में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान करने के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को द्वितीय चरण के मतदान को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया.

फर्स्ट टाइम वोटर की पीड़ा: गांव में नहीं थी सड़क, इसलिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई, जानें सुदूरवर्ती गरडीह गांव की अंजू टुडू की कहानी
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 2:40 PM

अंजू व्यवस्था की शिकार का ताजा तरीन उदाहरण हैं. अंजू का कहना है कि "यदि चुन कर आने वाले नए विधायक गांव से स्कूल तक की सड़क बनवा देंगे तो गांव की कई बच्चियां जो पढ़ाई छोड़ चुकी है, अपनी पढ़ाई दुबारा चालू कर सकती हैं." अंजू कहती है कि जिले की डीसी एक महिला है, वह भी पढ़ कर ऐसे ही अफसर बनना चाहती मगर व्यवस्था उसे आगे बढ़ने से रोक रही हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 1:41 AM

लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के मतदान के क्रम में बुधवार को अपने को बूथ पर पंहुचे और वोट डाला. सांसद मनीष जायसवाल 10: 30 बजे हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 27 स्थित मालवीय मार्ग के अपने बिहारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 209 पंहुचे, जहां मतदान से पूर्व की सारी प्रक्रिया पूरी कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत का उपयोग किया.