Sunday, Apr 6 2025 | Time 06:47 Hrs(IST)
झारखंड


वफ्फ संशोधन विधेयक 2024 भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रहार, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों दोनों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम

वफ्फ संशोधन विधेयक 2024 भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रहार, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों दोनों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम
रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत 
चाईबासा/डेस्कः- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम जिले के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश में वर्षों से लंबित वफ्फ संपत्ति से संबंधित संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वफ्फ संशोधन विधेयक 2024 अब लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो चुका है तथा राष्ट्रपति की स्वीकृति की ओर अग्रसर है. यह विधेयक भारत के अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के ईमानदार व जरूरतमंद वर्ग के लिए एक रक्षक के रूप में सामने आया है, वहीं झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए एक ऐतिहासिक सुरक्षा कवच सिद्ध होगा.

पूर्व में वफ्फ बोर्ड द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार:
देशभर में वफ्फ बोर्डों के माध्यम से अवैध संपत्ति कब्जा, जबरन अधिग्रहण, और फर्जी दस्तावेज़ों से संपत्ति को वफ्फ घोषित करने जैसे गंभीर घोटाले सामने आए हैं. यह न केवल गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय था, बल्कि झारखंड जैसे राज्यों में आदिवासियों की भूमि हड़पने का माध्यम भी बन गया था.
 
झारखंड में जमीन जिहाद पर रोक एवं अनुसूचित क्षेत्र की सुरक्षा:
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया है कि इस विधेयक के बाद अब झारखंड जैसे अनुसूचित क्षेत्रों (पाँचवीं व छठी अनुसूची) में वफ्फ बोर्ड 1 इंच भी भूमि को वफ्फ संपत्ति घोषित नहीं कर पाएगा. यह विधेयक तथाकथित "जमीन जिहाद" जैसे प्रयासों पर पूर्ण विराम लगाता है. अनुसूचित जनजातियों की ज़मीन अब पूर्णतः सुरक्षित है और उस पर किसी भी बाहरी दावे को गैर-कानूनी ठहराया जाएगा.
 
संशोधित विधेयक के प्रमुख लाभ:
 
वफ्फ संपत्तियों की डिजिटल रिकॉर्डिंग और पारदर्शिता अनिवार्य होगी.
 
बिना जांच और प्रामाणिक दस्तावेजों के कोई संपत्ति वफ्फ घोषित नहीं की जा सकेगी.
 
आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय भूमि कानूनों और संविधान की अनुसूचियों को पूर्ण संरक्षण प्राप्त होगा.
 
यह कानून धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायसंगत दृष्टिकोण से सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करता है.
बधाई और समर्थन:
पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं पूरी भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी,
एनडीए के सभी सांसदों और विशेष रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा गृह राज्य मंत्री किरण रिज्जु को धन्यवाद देते हुए यह कहा गया कि उन्होंने यह कानून लाकर न सिर्फ अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की, बल्कि आदिवासियों की पवित्र भूमि को भी संरक्षण प्रदान किया.
 
झारखण्ड में कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भर्म और झूठ:
कांग्रेस द्वारा यह कहना कि यह विधेयक मुस्लिम विरोधी है – पूर्णतः राजनीतिक दुर्भावना और तुष्टीकरण नीति का उदाहरण है. झारखंड की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस शासन में वफ्फ बोर्ड कैसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहा. यह विधेयक न किसी समुदाय के विरोध में है, न पक्ष में, बल्कि संविधानिक न्याय और पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम है.
 
वफ्फ संशोधन विधेयक 2024 एक समान अधिकार आधारित, पारदर्शी और संवैधानिक कानून है, जो हर भारतीय नागरिक की भूमि और अधिकारों की रक्षा करता है. झारखंड की जनता, विशेषकर आदिवासी समुदाय और अल्पसंख्यक वर्ग, इस विधेयक का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं.
 
 
 
 

अधिक खबरें
रामनवमी पर पहाड़ी मंदिर से निकेलगी भोले की फौज, शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:41 PM

6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.

रामनवमी पर पहाड़ी मंदिर से निकेलगी भोले की फौज, शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:40 PM

6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.

जरूवाडीह में पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी, जाँच में जुटीं बेंगाबाद पुलिस
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:55 PM

बेंगाबाद के जरूवाडीह गाँव समीप पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है महिला को चाकु व पत्थर से कुचकर बड़ी बेरहमी से मारने की बात सामने आ रही है

टोरी के निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर  रूप से हुआ घायल
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:51 PM

टोरी-बरकाकाना सेक्शन के बीच निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ , घायल यात्री को टोरी आरपीएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.उपचार के बाद उसकी गंभीर

रामनवमी के अवसर पर रांची जिला में ड्राई डे घोषित, DC मंजूनाथ भजंत्री ने दिया आदेश
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:43 PM

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री के संयुक्तादेश एवं विभागीय अधिसूचना के आलोक में रामनवमी के अवसर पर दिनांक 06.04.2025 को रांची जिला में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बन्द रखने का आदेश दिया गया है.