देश-विदेशPosted at: सितम्बर 19, 2024 क्या तिरुपति के लड्डू में होता था जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल, CM चंद्रबाबू नायडू ने लगाए गंभीर आरोप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक ऐसा बयान दिया है. जिससे पूरे राज्य का सियासी पारा गरमा गया है. बता दे कि उन्होंने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) सरकार ने तिरुपति लड्डू बनाने के लिए जानवरों की चर्बी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया था. ये लोग शुद्ध घी की जगह जानवरों की चर्बी से लड्डू बनाते थे. उनके इस आरोप के बाद राज्य में सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है. वहीं, वाईएसआरसी ने नायडू के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. आपको बता दें कि तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में तिरुपति लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाता है. आपको हम बता दे कि नायडू ने एनडीए विधायक दल की बैठक में दावा किया कि तिरुमाला के लड्डू भी घटिया सामग्री से बनाए गए हैं.