न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमेशा ही चर्चा में रहने वाले प्रसिद्ध शिक्षक खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पर इस बार मामला गंभीर है. खान सर की टीम ने दावा किया है कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पटना पुलिस का कहना है कि न तो खान सर को हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. खान सर ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए. पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, जिसके वजह से शहर का बेली रोड भी जाम होगया.
इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. खान सर की टीम ने बताया कि पहले खान सर को हिरासत में लिया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस बात कि सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र गर्दनीबाग थाने पहुंच गए. इसके बाद रात में पुलिस अपनी जीप में खान सर को कहीं ले जाती दिखी.