प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर के पीछे वाली पीसीसी सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर राज किशोर गुप्ता, बसंत तिवारी, भोला प्रसाद, रीता देवी, रितु राज रंजन, शिला देवी, ओमप्रकाश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार और थाना प्रभारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर समाधान की मांग की थी.वही मीडिया में भी खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और दो दिनों के भीतर समस्या के समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में सुधार नहीं हुआ तो गंदा पानी बहाने और पानी रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय निवासियों में आक्रोश
राज किशोर गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने पीसीसी सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के कुछ लोग अपने घरों का लैट्रिन और गंदा पानी भी सड़क पर बहा रहे हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध बनी रहती है और सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.