न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार 45 के ऊपर बना हुआ है. लोग लू और भीषण गर्मी से काफी परेशान है. पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. वहीं तापमान भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस भीषण गर्मी के बीच लोगों का सवाल है कि उन्हें इस गर्मी से राहत कब मिलने वाली है? इस सवाल का जवाब देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि इस भीषण गर्मी से तुरंत राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. IMD (मौसम विभाग) की रिपोर्ट के अनुसार, आने वालें 5 दिनों तक यानी सोमवार तक हीटवेव का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के साथ ओडिशा के कुछ-कुछ भागों में हीटवेव चलने के आसार है.
इन जगहों में होगी बारिश
IMD की रिपोर्ट की माने तो, अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिणी कोंकण गोवा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, सिक्किम और पश्चिमी असम कुछ-कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और कही-कही पर अत्यधिक बारिश होने के आसार है. विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी गुजरात में हल्की से सामान्य वर्षा होने के उम्मीद है. मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.