न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इस बार अप्रैल माह से ही पूरे देश में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के आधे से अधिक राज्यों में गर्मी कहर बनकर बरस रही है. IMD के रिपोर्ट के अनुसार, आज बंगाल, ओडिशा, और बिहार में भीषण लू चलने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो इधर, तेज हवाओं के लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य जैसे- पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा के साथ तेलंगाना के कुछ भागों में वर्षा होने के आसार है.
इन राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी
बता दे, भीषण गर्मी के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम के इलाकों में तेज हवाओं के साथ तूफान, बिजली, बारिश और बर्फबारी की आशंका है. इसे लेकर IMD ने 30 अप्रैल से लेकर 2 मई के बीच की जानकारी दी है. जबकि अगले 24 घंटों के भीतर उत्तर भारत के कई प्रदेशों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. जिसमें जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में में बारिश और बर्फबारी जबकि उत्तराखंड और हिमाचल में हल्की-फुल्की बारिश संभव है.
दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी
देश की राजधानी दिल्ली के इलाकों की बात करें तो 1 मई को तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 4 मई को दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आज दिल्ली में दिनभर तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में दिल्ली नोएडा इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे रहने वाला है. वहीं, बंगाल, ओडिशा, बिहार, कर्नाटक और केरल में गर्म हवा के चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.