न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जनवरी माह की समाप्ति के बाद आज से फरवरी महीने की शुरू को चुकी है. लेकिन ठंड और शीतलहर का कहर अब भी जारी है. बता दें, आज (1 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में छाया रहा घना कोहरा
आज सुबह यूपी और बिहार राज्य में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, यूपीवासियों को भीषण ठंड ने तो सता ही रखा था की बारिश ने भी अब नाक में दम कर दिया है. IMD ने रिपोर्ट कर बताया है की बिहार में 3 फरवरी तक ठंड सताएगी. बता दें, खराब मौसम की वजह से कई ट्रेने रद्द कर दी गई है.
इन राज्यों में आज झमाझम बारिश
बता दें, देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की उम्मीद जताई गई है. जबकि, राज्य जैसे- पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा हल्की/छिटपुट वर्षा होगी. बरहाल, महाराष्ट्र में आज मौसम साफ रहने की संभवना है. बता दें, पहाड़ी क्षेत्रों की तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिशा होगी.
इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
IMD के रिपोर्ट के मुताबिक, आज चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में कुछ ओलावृष्टि भी हो सकती है.