न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसने वाला है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच रिपोर्ट (ECIR)दर्ज कर ली है और कभी भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इस जांच के तहत उन पर आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधियों से धन अर्जित करने के आरोपों की जांच की जा रही है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला और अन्य आरोप
अमित लोढ़ा, जो वर्तमान में बिहार राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) में आईजी के पद पर तैनात हैं, 1998 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (DA)का केस विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने 7 दिसंबर 2022 को दर्ज किया था। इस केस में अमित लोढ़ा समेत कई अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन पर पीसी एक्ट 1988 की धारा 13(1)(B), 13(2) समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है.
ईडी ने इस मामले में विशेष निगरानी इकाई की एफआईआर को आधार बनाते हुए अपने यहां ईसीआईआर दर्ज की है. तीन महीने पहले, विशेष निगरानी विभाग ने राज्य सरकार से आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक यह अनुमति प्राप्त नहीं हो सकी है.
'खाकी' वेब सीरीज से मिली चर्चा
अमित लोढ़ा उस समय राष्ट्रीय चर्चा में आए थे जब उनकी किताब 'बिहार डायरी' पर आधारित वेब सीरीज 'खाकी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज ने उन्हें 'सुपरकॉप' के रूप में पहचान दिलाई थी और उन्होंने अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों से सुर्खियाँ बटोरी थीं.
कार्रवाई की संभावना
अब, ईडी द्वारा दर्ज की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर, आईपीएस अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई होने की संभावना है. यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या प्रगति होती है और क्या उनके खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाए जाते हैं. वही इस मामले ने राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है, और यह देखना बाकी है कि इस पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.