न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता के कल्याणी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम हॉस्पिटल) ने 40 छात्रों को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया हैं. यह कार्रवाई कॉलेज परिषद की विस्तारित बैठक के बाद की गई है, जिसमें छात्रों पर रैगिंग और धमकाने के आरोप साबित हुए हैं.
कॉलेज प्रशासन ने उन छात्रों के खिलाफ यह कार्रवाई उनके बयानों और प्रस्तुत सबूतों के आधार पर की हैं. इन छात्रों को हॉस्टल, अस्पताल और कॉलेज परिसर से निष्कासित कर दिया गया हैं. हालांकि उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी लेकिन हॉस्टल और अस्पताल में प्रवेश नहीं मिलेगा. सस्पेंड किए गए छात्रों को रैगिंग विरोधी समिति, आंतरिक शिकायत समिति या किसी विशेष जांच समिति द्वारा की जा रही जांच का सामना भी करना पड़ सकता हैं.
R G Kar College की घटना का असर
यह सख्त कार्रवाई पश्चिम बंगाल में हाल ही में घटित एक गंभीर घटना के बाद आई हैं. कोलकाता के R G Kar Medical College में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
डॉक्टर्स का 41 दिन लंबा धरना समाप्त
इस घटना के बाद न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने 41 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था. गुरुवार को प्रदर्शन समाप्त करते हुए डॉक्टरों ने शनिवार से काम पर लौटने का ऐलान किया. वह पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे थे, जिनमें से एक थी मामले की सीबीआई जांच की मांग. डॉक्टर्स ने यह घोषणा की है कि वह शुक्रवार से बाढ़ प्रभावित इलाकों में चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे और वहां क्लिनिक खोलेंगे ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें.