न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गाड़ी चलाने वालों के लिए एक चौंकने वाली खबर सामने आई हैं. अगर आप काले रंग की शर्ट, टी-शर्ट या कोई भी काला कपड़ा पहनकर गाड़ी चला रहे है तो आपको ट्रैफिक चालान का सामना करना पड़ सकता है, चाहे आपने सीट बेल्ट भी क्यों न पहनी हो. यह सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा हकीकत में हो रहा है और इसके पीछे एक दिलचस्प कारण हैं.
कैमरा नहीं पहचानता काले रंग की सीट बेल्ट
आजकल सड़कों पर लगे ट्रैफिक कैमरे आपकी हर गतिविधि पर नजर रखते है और सीट बेल्ट के नियम का उल्लंघन करने पर चालान भी काटते है लेकिन क्या आप जानते है कि अगर आपने काले रंग की शर्ट पहनी है तो कैमरा आपको सीट बेल्ट को पहचान नहीं पाता? काले रंग की सीट बेल्ट काले कपड़े के साथ एक जैसे रंग में मिल जाती है, जिससे कैमरा यह नहीं समझ पाटा कि आपने सीट बेल्ट लगाई है या नहीं.
कैसे होता है चालान?
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि आप सीट बेल्ट नहीं पहनते है और सड़क पर लगे कैमरे के सामने आते है तो वह आपकी फोटो क्लिक कर लेता है और आपको चालान भेज देता हैं. खासकर काले रंग के कपड़े पहनने पर यह समस्या ज्यादा होती है क्योंकि कैमरा आपकी सीट बेल्ट को देख नहीं पाता.
क्या है चालान की राशि?
अगर कैमरा आपके सीट बेल्ट न पहनने का आरोप लगाता है तो आपके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 194B के तहत चालान काटा जाता हैं. दिल्ली में पहली बार गलती करने पर 1000 रूपए का चालान लगता है और अगर आप फिर से यही गलती करते है तो हर बार आपको 1000 रूपए का चालान भुगतान पड़ेगा.
अब सवाल यह उठता है कि क्या ऑटो कंपनियों को सीट बेल्ट का रंग बदलने की जरुरत है ताकि यह काले कपड़े पहनने वालों के लिए भी नजर आ सके या फिर आपको अपनी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.