न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Reliance Jio जल्द ही Artificial Intelligence Tool Jio Brain लॉन्च करने वाला हैं. यह जानकारी मुकेश अंबानी ने Reliance Industries Limited की 47वीं Annual General Meeting में दी हैं. उन्होंने ने कहा है कि जल्द ही स्मार्टफोन चलाने का अंदाज बदलने वाला है, इसके अलावा Connected Devices का दौर शुरू होने वाला हैं. Reliance Jio इसे AI Everywhere for Everyone Theme पर लॉन्च करेगी.
क्या है Jio Brain?
Jio की ओर से सभी AI Devices और प्लेटफार्म का एक टूल विकसित किया जा रहा है, जिसे Jio Brain कहा गया हैं. Jio Brain Tool की मदद से Reliance Jio AI Service को और भी बेहतर बनाएगा, साथ ही Jio की ओर से गुजरात के जामनगर में Gigawatt-Scale AI तैयार डेटा सेंटर बनाया जा रहा हैं. मुकेश अंबानी का यह भी कहना है कि Jio की तरफ से सबसे कम कीमत पर AI Service को पेश किया जाएगा.
Jio Cloud का मिलेगा Free Access
अंबानी के मुताबिक Jio AI-Cloud Welcome Offer के तहत सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रखने और एक्सेस करने के लिए 100 GB तक का मुफ्त Cloud Storage दिया जाएगा.
सर्विस का उठा पाएंगे लुफ्त
Jio AI Service में Jio tvOS, HelloJio, Jio Home IoT Solution, JioHome App और Jio Phonecall AI शामिल हैं. Jio HelloJio की मदद से यूजर्स Connected Devices को कमांड देकर चला पाएंगे, साथ ही Jio Home IoT Solution और JioHome App की मदद से लोग अपने घरों के डिवाइस को कमांड देकर चला पाएंगे. इसके अलावा Smartphone के लिए Jio Phonecall AI फीचर दिया गया है, जिससे कमांड देकर स्मार्टफोन पर कॉलिंग और मैसेजिंग मैनेज की जा सकेगी. यहां तक अब लोग कॉलिंग के नोट्स को तैयार कर सकेंगे.