न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री भी देश के लिए काम करते है. उन्हें भी सरकार हर महीने उनके काम के लिए सैलरी देती है. इसके साथ उन्हें कई अन्य भत्ते भी मिलते है. ऐसे में यह साल मन में जरूर उठता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी होती होगी. आइए आपको इस बारे बताते है
पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 से लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए है. लोकसभा के सभी सदस्य यानी सारे सांसद को सैलरी और भत्ते तय होती है. हालांकि जो सांसद प्रधानमंत्री बनता है, या कैबिनेट मंत्री या राज्य मंत्री बनता है. उन लोगों को हर महीने बाकी के सांसदों की तुलना में अलग से भत्ते मिलते है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को हर महीने सत्कार भत्ता भी मिलता है. ऐसे में सत्कार भत्ता के तौर पर पीएम को हर महीने 3 हजार रुपए मिलते है. यह भत्ता हॉस्पिटैलिटी के लिए दिया जाता है. इसे मंत्रियों से मिलने वाले लोगों के आदर-सत्कार पर खर्च किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैलरी को भत्ते मिलकर हर महीने 2.33 लाख रुपए मिलते है. सैलरी पर यह भी टैक्स देते है. वह चाहे राष्ट्रपति हो या उपराष्ट्रपति, सांसद हो या विधायक पीएम हो या सीएम सभी को टैक्स देना पड़ता है. इन सभी को अपने सैलरी से टैक्स देना पड़ता है. 'अन्य स्रोतों से प्राप्त आय' के अंतर्गत प्रधानमंत्री की सैलरी पर टैक्स लगाया जाता है.