न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग भारत में करोड़ों लोग करते हैं. हाल ही में, साइबर ठगों ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई लोगों के बैंक खातों को खाली कर दिया है. इस संदर्भ में, जब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp से जानकारी मांगी, तो उन्होंने इसे देने से इनकार कर दिया. इसके परिणामस्वरूप, गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान, गुरुग्राम पुलिस ने 17 जुलाई को WhatsApp को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजकर जानकारी मांगी थी. हालांकि, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस पर कोई जानकारी प्रदान नहीं की और आपत्ति भी जताई.
पुलिस ने कई बार मांगी जानकारी
25 जुलाई को पुलिस ने फिर से आवश्यक मोबाइल नंबरों की जानकारी मांगी, लेकिन 28 अगस्त तक Meta के इस ऐप ने दोबारा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, WhatsApp ने पुलिस को आवश्यक जानकारी प्रदान नहीं की.
पुलिस ने शनिवार को दर्ज किया मामला
इसके बाद, पुलिस ने गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण इस विशेष मामले में WhatsApp से सहयोग नहीं मिलने की बात की. शनिवार को, गुरुग्राम के साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ धारा 223 (ए), 241, 249 (सी) बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस का कहना: ये कानूनी निर्देशों का उल्लंघन है
पुलिस ने बताया कि देश के मौजूदा कानूनों के तहत WhatsApp जरूरी जानकारी देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है, लेकिन WhatsApp प्रबंधन ने जानकारी देने से इनकार कर कानूनी निर्देशों का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि WhatsApp और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके साइबर ठग कई लोगों को ठग चुके हैं. इन ठगों ने पार्ट-टाइम जॉब से लेकर फर्जी निवेश योजनाओं तक का सहारा लिया है. हाल ही में, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को डिजिटल रूप से धोखा दिया गया है.