देश-विदेशPosted at: जून 17, 2024 बेटे ने मांगा खाना तो मां ने गला दबा कर ले ली जान, छानबीन के बाद पता चला..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रयागराज से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां महिला खाना मांगने पर अपने चार साल के सौतेले बेटे को पीटा फिर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. मासूम के हत्या के बाद महिला फरार हो गयी. बता दें कि महिला से उसका सौतेला बेटा खाना मांगने गया था उसी में उसकी मां गला दबा कर उसका हत्या कर दी. पिता को सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को धर दबोचा. पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि बच्चा बार बरा परेसान करता था जिसके वजह से उसने उसकी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी के उपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अजय कुमार की पत्नी दो साल पहले ही उसे छोड़ कर चली गई थी. पहली पत्नी की दो बच्चे थे एक आठ साल का एक 4 साल का. बच्चे की देखभाल के लिए उसने दूसरी शादी कर ली थी. गुड़िया नाम की दूसरी महिला ने बच्चे के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करती थी. हमेशा से दोनों बच्चों के साथ मारपीट करती थी. एक दिन अजय मजदूरी करने घर से बाहर गया उसी दौरान उसकी दूसरी पत्नी ने 4 साल के बच्चे को गला दबा कर हत्या कर दी. जब बड़ा बेटा ने शोर मचाया तो महिला वहां से भाग निकली. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आऱोपी को गिरफ्तार कर उसपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.