न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में लोग 9 दिनों तक उपवास भी रखते है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले हिंदू धर्म में कलश की स्थापना की जाती है.नवरात्रि में मां दुर्गा की कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाती है. फिर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की 9 दिनों तक पूजा की जाती है.बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 8 या 9 अप्रैल से हो रही है इसको लेकर काफी लोग कंफ्यूज है. तो आइये जानते है कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि.
9 अप्रैल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि
बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है जो 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. बता दें, हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है इसलिए इस बार 09 अप्रैल यानि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. वहीं घटस्थापना का मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
नवरात्रि की तिथि
प्रतिपदा (मां शैलपुत्री): 9 अप्रैल 2024, द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी): 10 अप्रैल 2024, तृतीया (मां चंद्रघंटा): 11 अप्रैल 2024, चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 12 अप्रैल 2024, पंचमी (मां स्कंदमाता): 13 अप्रैल 2024, षष्ठी (मां कात्यायनी): 14 अप्रैल 2024, सप्तमी (मां कालरात्रि): 15 अप्रैल 2024, अष्टमी (मां महागौरी): 16 अप्रैल 2024, नवमी (मां सिद्धिदात्री): 17 अप्रैल 2024.