Saturday, Nov 23 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
देश-विदेश


Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि, यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि, यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में लोग 9 दिनों तक उपवास भी रखते है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले हिंदू धर्म में कलश की स्थापना की जाती है.नवरात्रि में मां दुर्गा की कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाती है. फिर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की 9 दिनों तक पूजा की जाती है.बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाती है.  लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 8 या  9 अप्रैल से  हो रही है इसको लेकर काफी लोग कंफ्यूज है. तो आइये जानते है कब से शुरू हो रही है  चैत्र नवरात्रि. 

 

9 अप्रैल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है जो 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. बता दें,  हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है इसलिए इस बार 09 अप्रैल  यानि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. वहीं घटस्थापना का मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. 

 


 

नवरात्रि की तिथि 

प्रतिपदा (मां शैलपुत्री): 9 अप्रैल 2024, द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी): 10 अप्रैल 2024, तृतीया (मां चंद्रघंटा): 11 अप्रैल 2024, चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 12 अप्रैल 2024, पंचमी (मां स्कंदमाता): 13 अप्रैल 2024, षष्ठी (मां कात्यायनी): 14 अप्रैल 2024, सप्तमी (मां कालरात्रि): 15 अप्रैल 2024, अष्टमी (मां महागौरी): 16 अप्रैल 2024, नवमी (मां सिद्धिदात्री): 17 अप्रैल 2024.

 

 


 

 
अधिक खबरें
स्कूटी दौड़ा रही इस लड़की का बिगड़ा बैलेंस, बन गई पापा की पारी, Video हुआ Viral, देखे Video
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 9:00 PM

आजकल युवाओं में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है. लड़के हों या लड़कियां, सबकी आदत बन गई है कि वो गाड़ी चलाते वक्त खुद को किसी फिल्म का हीरो समझते हैं, बिना यह सोचे-समझे कि कहां और कैसे गाड़ी चला रहे हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी यही गलती की, और इसका खामियाजा उसे भारी पड़ा!

अगर आपका इस दिन हुआ है जन्म तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 8:39 AM

हर कोई चाहता है कि उसका जीवन खुशहाल हो, पैसों की कभी कमी न हो और उसकी मेहनत हमेशा रंग लाए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके जन्मदिन से यह पता चल सकता है कि आपका भविष्य कैसा होगा? जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्मदिन का दिन आपके भाग्य और जीवन के बड़े मोड़ को प्रभावित कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास दिन ऐसे माने जाते हैं जिनमें जन्मे लोग अपनी मेहनत से जीवन में अद्भुत सफलता प्राप्त करते हैं. आइए जानें उन खास दिनों के बारे में, जिनमें जन्म लेने वाले लोग होते हैं अत्यधिक भाग्यशाली.

इन चीजों को अपने पर्स में भूलकर भी ना रखे, नही तो जाएंगे कंगाल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 8:14 PM

हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को लेकर बहुत मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार काम करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में अगर इन नियमों का पालन नहीं करने से इसका परिणाम उल्टा हो जाता है. वास्तु शास्त्र में कई सारे बातें बताई गई है. इस खबर में हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में बताएंगे.

शादी के चार साल बाद खुला पति का चौकाने वाला राज, पत्नी के उड़ गए होश, बाजार में किन्नरों के साथ मिलकर कर रहा था ये काम
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 6:53 PM

एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां शादी के चार साल बाद एक महिला को यह पता चला कि उसका पति किन्नर है. यह चौंकाने वाला राज़ उस समय खुला जब महिला ने अपने पति को बाजार में किन्नरों के समूह के साथ पैसे मांगते हुए देखा. और इस घटना ने न सिर्फ उसके विश्वास को तोड़ा, बल्कि उसकी जिंदगी को भी एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया.

अपने पिता की चिता की राख से सिगरेट बनाकर पीती है ये लड़की, पिता की थी ये अजीब अंतिम इच्छा, देखे Video
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 6:15 PM

अगर किसी भी व्यक्ति के सर से पिता का हाथ छुट जाता है, तो यह उस व्यक्ति के लिए काफी तकलीफ का समय होता है. ऐसे में अगर आपको ये सुने को मिलता है कि कोई अपने पिता के चिता की राख से सिगरेट बनाकर पिता है, तो आप इसपर विश्वास करेंगे. आपका मन में ये बात जरूर आएगी कि क्या उस व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक है? लेकिन इस बात को एक यूट्यूबर ने अपने पॉडकास्ट में कबूल की है. इसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से चर्चा हो रही है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.