न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के समय में लगभग हर लोग गूगल मैप्स (Google Map) का इस्तेमाल करते है. हम कई बार अपने घर का एड्रेस गूगल मैप्स (Google Map) पर सर्च करते हैं, लेकिन हमें अपने घर की सही लोकेशन नहीं दिखती है. अगर आपका घर भी किसी ऐसी लोकेशन पर है. जहां लोगों को पहुंचने में बहुत परेशानी होती है. तो आज हम इसका समाधान लाएं हैं.
अब कर सकते है घर की लोकेशन को रजिस्टर
बता दें कि अब आप Google Map पर अपने घर की लोकेशन को रजिस्टर कर सकते हैं. इससे अब आसानी से लोग आपकी लोकेशन खोजकर आपके घर पहुंच जाएंगे. तो आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस.
ऐसे करें Address अपडेट
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Map ऐप को ओपन करें.
2. Google Map पर अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें.
3. इसके बाद आप "Contribute" बटन पर क्लिक करें. जिसके बाद एक मेनू खुलेगा.
4 अब आपको "Add Place" विकल्प चुनना होगा.
5 बता दें कि एक नया पेज "Add a place" चुनने पर खुलेगा. यहां आप "Add a missing place" के बटन पर क्लिक करें.
6 इसके बाद अपने घर की लोकेशन को चुनें. बता दें कि आपको अपने घर की सटीक लोकेशन का चुननी होती है.
7 अपने घर का नाम "Name" फील्ड में भरें. "Address" फील्ड में आपको अपने घर का पूरा पता भरना होता है. इसमें पिन कोड भी शामिल है.
8 इसके बाद आप लोकेशन के ऑप्शन को चुने .
9 अब आपको अपने घर का सही और सटीक लोकेशन चुनना होगा.
10 इसके बाद आप लोकेशन को ज़ूम इन/ज़ूम आउट करके एडजस्ट कर सकते हैं.
11 अब अतिरिक्त जानकारी आपको दर्ज करनी होगी. जैसे घर, अपार्टमेंट, आदि. अगर आप चाहे तो "Phone number" फील्ड में अपने घर का मोबाइल नंबर भी डाल सकते है.
12 अब आप "Next" बटन पर क्लिक करे.
13 अब आप Submit" बटन पर क्लिक करें.