न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे ज्यादा शराब कहां पी जाती हैं? हाल ही में किए गए एक अध्ययन ने यह जानकारी दी है कि शराब का सेवन दुनिया भर में किस देश में सबसे अधिक किया जाता हैं. इस अध्ययन के मुताबिक, बेलारूस ने एक बार फिर शराब पीने के मामले में टॉप पोजीशन हासिल की है जबकि भारत का नाम चौंकाने वाले नंबर पर आया हैं.
शराब का सबसे बड़ा प्रेमी देश है बेलारूस
अगर हम बात करें दुनिया के सबसे शराब-प्रेमी देशों की, तो बेलारूस ने सभी को पीछे छोड़ दिया हैं. यहां हर साल औसतन एक व्यक्ति 178 बोतल शराब का सेवन करता हैं. यह आंकड़ा इस देश को शराब पीने के मामले में पहले स्थान पर रखता हैं. बेलारूस के नागरिकों का शराब के प्रति प्रेम इतनी गहरी है कि यहां की शराब संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता हैं.
भारत आया 103वां स्थान पर
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत का नाम शराब पीने वाले देशों की लिस्ट में 103वें स्थान पर आता हैं. जी हां, ब्रिटेन स्थित एक प्रमुख एजेंसी "अल्कोहल चेंज" द्वारा किए गए अध्ययन में भारत ने इस साल 103वां स्थान हासिल किया हैं. इससे यह साफ है कि शराब का सेवन भारत में अपेक्षाकृत कम है लेकिन यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, खासकर शहरी इलाकों में.
ब्रिटेन करता है शराब पर भारी खर्च
ब्रिटेन के नागरिक शराब पर अपनी जिंदगीभर में तकरीबन 62,899 पाउंड खर्च कर देते हैं. शराब पीने के प्रति ब्रिटेनवासियों की दीवानगी कुछ खास ही हैं. एक दिलचस्प उदाहरण के तौर पर एक 41 वर्षीय महिला ने महज 15 सालों में शराब पीने पर करीब 60 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. यह आंकड़ा ब्रिटेन के शराब प्रेम को दर्शाता है और यह भी बताता है कि शराब एक महंगा शौक बन चुका हैं.
किस देश में सबसे ज्यादा खर्च होती है शराब पर?
ब्रिटेन के बाद, अगर हम बात करें शराब पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले देशों की तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया और तीसरे नंबर पर लिथुआनिया आते हैं. इन देशों के नागरिकों के लिए शराब एक अहम हिस्सा बन चुकी है और यहां लोग शराब पर अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं.
दुनिया भर में शराब के सेवन की आदतें अलग-अलग है और हर देश की अपनी एक खास शराब संस्कृति हैं. बेलारूस जहां इस मामले में टॉप पर है, वहीं भारत में शराब का सेवन अपेक्षाकृत कम हो रहा है लेकिन बढ़ती शहरीकरण और बदलते सामाजिक परिवर्तनों के कारण यह आदत धीरे-धीरे बढ़ रही हैं.