न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: White Tiger यानी सफेद बाघ बहुत ही सुंदर होते है. ये बाघ हाल ही चर्चा में तब आए थे जब नंदनकानन पार्क से एक सफेद Tiger को उत्तराखंड लाने पर सहमति बनी थी.
ये इतने खास होते है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में ऐसे मात्र 200 Tiger है. इनमें से 100 ज्यादा Tiger अकेले हमारे देश भारत में है.
बताया जाता है कि 10 हजार बाघों में से सिर्फ 1 या 2 बाघ ही ऐसे जन्म लेते है. वहीं इनकी आंखें नीली होती है और इसके साथ ही सफेद रंग की काली धारियां भी होती है. यह इन्हें आकर्षक बनाती है.
बता दें कि भारत में जंगलों से ज्यादा सफेद बाघ Zoo हैं. ये सफेद बाघ पहली बार 1951 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जंगलों में नजर आया थे.
यह भी बताया जाता है कि जब रीवा के महाराज मार्तंड सिंह और जोधपुर के राजा अजीत सिंह शिकार खेलने गए थे तब सफेद बाघ के शावक को अपने साथ लाए थे. इसके साथ ही इसका पालन पोषण गोविंदगढ़ के किले में ही गया था. वहीं इसका नाम मोहन रखा गया. यह भी माना जाता है कि ज्यादातर सफेद बाघ इसीके ही वंश के हैं.