न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 43 वर्षीय आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पिछले कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी में आत्मविश्वासी और निडर नेता के तौर पर उभरी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उनके पति कौन हैं और क्या करते हैं? क्या अब वे भी उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे? आपको बता दे कि प्रवीण सिंह आतिशी सिंह के पति है. प्रवीण एक बहुत ही पढ़े-लिखे और सुलझे हुए इंसान हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं. आतिशी को आम आदमी पार्टी की तरफ से राजनीति में आए कई साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए. आतिशी और प्रवीण एक दूसरे से प्यार करते थे. फिर उन्होंने शादी कर ली. दोनों की मंजिल एक ही थी. दोनों ही ग्राम स्वराज के हिमायती रहे हैं. दोनों ने गांवों में काम किया है.
प्रवीण सिंह ने देश के दो टॉप इंस्टीट्यूट से की पढ़ाई
प्रवीण सिंह ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी और भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद यानी आईआईएम से पढ़ाई की है. वैसे तो पढ़ाई के बाद अगर वो चाहते तो आराम से कोई बहुत ज़्यादा सैलरी वाली नौकरी कर सकते थे या किसी कॉर्पोरेट में बॉस बनकर बैठ सकते थे, लेकिन उन्होंने ये सब छोड़कर गांव में रहकर काम करना पसंद किया. दरअसल आतिशी और प्रवीण की मुलाक़ात दिल्ली में हुई थी. चूँकि दोनों ही गाँव की हालत सुधारना चाहते थे और गाँव में ग्राम स्वराज के सिद्धांत के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते थे, इसलिए दोनों एक ही मंच पर मिले. फिर जब बात आगे बढ़ी तो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, जो उनकी शादी की वजह भी बनी. दोनों ने मिलकर 2007 में मध्य प्रदेश में एक कम्यून की स्थापना की ताकि गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर सकें. गांवों को न सिर्फ मजबूत करें बल्कि वहां ऐसी शिक्षा भी मुहैया कराएं जो व्यावहारिक भी हो.
आतिशी ने पति के सरनेम से जोड़ा अपना नाम
हालांकि कहा जाता है कि आतिशी के पति प्रवीण भी शुरुआत में उनके साथ आम आदमी पार्टी में जुड़े थे, लेकिन बाद में प्रवीण ने लो प्रोफाइल में चुपचाप काम करना पसंद किया. प्रवीण इतना लो प्रोफाइल रहते हैं कि आपको सोशल मीडिया पर उनकी एक भी तस्वीर नहीं मिलेगी. हालांकि कुछ साल पहले योगेंद्र यादव ने एक ट्वीट में प्रवीण सिंह की तारीफ की थी. तब उन्होंने लिखा था- वे आतिशी के पति को अच्छे से जानते हैं. वे भी बढ़िया काम कर रहे हैं. आतिशी और प्रवीण सिंह की शादी कुछ साल पहले हुई थी. इसके बाद ही उन्होंने अपने नाम में पति का सरनेम आतिशी मार्लेना जोड़ लिया. प्रवीण सिख राजपूत हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा मानवता और मूल्यों पर जोर दिया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उन्हें अपनी पत्नी के काम पर गर्व है. हालांकि, यह कहना बहुत मुश्किल है कि पत्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रवीण सिंह सीएम आवास में रहेंगे या नहीं. वह चुपचाप अपना काम करने में विश्वास रखते हैं और शायद वह अब भी ऐसा ही करते रहेंगे.