देश-विदेशPosted at: नवम्बर 04, 2024 जय शाह के बाद अब कौन होगा BCCI का नया सचिव? गुजरात के दो दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जय शाह जो कि बीसीसीआई निवर्तमान सचिव है. लेकिन अब वह ICC के बॉस बन गए है. वह इसी साल 1 दिसंबर को ICC के चेयरमैन के तौर पर पदभार संभालेंगे. उन्हे ICC का चेयरमैन बनने के बाद BCCI के सचिव का पड़ खाली हो चुका है. अब यह सवाल उठ रहा है कि जय शाह के जगह अब BCCI का नया सचिव कौन होगा. इस बात को लेकर खूब तेजी से चर्चा हो रही है. इन चर्चाओं के बीच दो नामों सबसे आगे है. मिली जानकारी के अनुसार इस पड़ के लिए दो उम्मीदवार रेस मे आगे नजर या रहे है. यह दोनों गुजरात के ही है. इनमे से एक का नाम रोहन जेटली और दूसरे का नाम अनिल पटेल है. फिलहाल के माहौल के अनुसार इस रेस में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली आगे नजर या रहे है. वह दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे है.