न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर घरों में पूरा परिवार एक ही साबुन से नहाता हैं. परिवार में हर व्यक्ति चाहे बीमार हो या हेल्दी सभी एक ही साबुन का उपयोग करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपना साबुन एक दूसरे से शेयर करना पसंद नहीं करते हैं. आपको बता दें की हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, जिस साबुन का इस्तेमाल पूरा परिवार करता है उससे बैक्टीरिया, साल्मोनेला, कोली और शिगेला पनपने का डर होता हैं.
साबुन जब टिकिया बन जाता है तो उसमे बैक्टीरिया होते है, Indian Journal of Dental Research के अनुसार, साबुन पर 2-5 प्रकार के कई बैक्टीरिया साबुन पर जम जाता हैं. वहीं साबुन पर जमे बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में इस्तेमाल करने से फैल जाता हैं. बैक्टीरिया शरीर में हुए घाव या त्वचा पर खरोंच होने के कारण फैलने लगता हैं. इसलिए एक साबुन इस्तेमाल करने से पहले आप जरुर सोचें.