न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादियों का सीजन आ चुका है. देश के हर कोने में शादी की शहनाई सुनने को मिल रही है. ऐसे में कई सारे अजीबोगरीब घटनाएं भी काफी देखने को मिलते है. आपने ये बात तो सुनी होंगी की शादी में फूफा जी नाराज हो गए है. लेकिन वह नाराज क्यों होते है क्या आप जानते है? आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते है.
क्या है कारण?
शादियों में फूफा जी के नाराज होने के कई कारण हो सकते है. ये मनोवैज्ञानिक, व्यक्तिगत और सामाजिक कारण भी हो सकते है. फूफा जी परिवार के दामाद होते है. उन्हें परिवार में खास स्थान दिया जाता है. ऐसे में शादी में जब घर में नए दामाद आते है तो उन्हें लगता है कि उनका महत्व कम हो गया है. फूफा को अक्सर बहुत अच्छे से ट्रीट किया जाता है. लेकिन शादी में सभी लोगों का ध्यान ज्यादातर दूल्हा- दुल्हन पर रहता है. ऐसे में उन्हें लगता है कि उनपर पहले जैसा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पहले जमाने के शिदों में इतनी भीड़ नहीं होती थी. सभी रिश्तेदारों को आसानी से आदर सम्मान दिया जाता था. लेकिन आज के समय के शादियों में बहुत से लोग होते है. ऐसे में सभी को खुश रख पाना आसान नहीं होता है. फूफा तो कभी कभी व्यक्तिगत कारण से गुस्सा हो जाते है. जय जब उन्हें कोई उपहार नहीं मिलता या उन्हें किसी की बात खराब लग जाती है.