राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का तांडव लगातार जारी हैं. आए दिन हाथियों के द्वारा फसल एवं घरों को नुक़सान पंहुचा रहे हैं. वहीं इंसानो के उपर भी हमला कर रहे हैं. ऐसे में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां थाना क्षेत्र के सीसी करमटोली और जरमाना गांव का है. वहां रविवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे हाथी ने सीसी करमटोली निवासी क्लेमेंट एक्का को पटककर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि क्लेमेंट एक्का अपने घर के आंगन में सो रहा था. तभी हाथी ने उसपर हमला कर दिया. वहीं पास में खड़े अल्टो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दूसरा मामला जरमाना गांव का है, जहां गांव के अरविंद सिंह सुबह में महुआ चुनने गया हुआ था तभी अचानक हाथी ने उसपर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचा कर घटना की जानकारी ली और दोनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर करवाया और दोनों के परिवारों को तत्काल दस-दस हजार की सहायता की. इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की अपील की है.

