Monday, Feb 24 2025 | Time 05:35 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या अब JioCinema पर फैंस नहीं देख पाएंगे IPL? जानें क्या सच में बंद हो रहा है जियो सिनेमा या हो रहे है नए बदलाव

क्या अब JioCinema पर फैंस नहीं देख पाएंगे IPL? जानें क्या सच में बंद हो रहा है जियो सिनेमा या हो रहे है नए बदलाव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अगर आप JioCinema के यूजर है और IPL जैसी बड़ी क्रिकेट लीग्स को स्ट्रीम करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती हैं. JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर हो चुका है और अब Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया गया हैं. इससे आपके पुराने JioCinema अनुभव में बड़े बदलाव हो सकते हैं.

 

JioCinema का क्या होगा?

हालांकि अभि तक JioCinema ऐप पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है लेकिन इसमें अब ज्यादा कोशिश करेंगे तो यह ऐप आपको ऑटोमेटिक JioHotstar पर रीडायरेक्ट कर देगा. यानी अब से JioCinema का सारा कंटेंट JioHotstar पर देखने को मिलेगा.

 

क्या JioCinema ऐप पूरी तरह से बंद हो जाएगा?

इस समय JioCinema ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन जैसे-जैसे JioHotstar का विस्तार होगा उम्मीद की जा रही है कि जियो सिनेमा ऐप क धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभि तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन यह साफ है कि अब इस ऐप का भविष्य जियो हॉटस्टार से जुड़ा हुआ हैं.

 

क्या होगा मौजूदा सब्सक्रिप्शन का?

जिन लोगों के पास पहले से JioCinema का सब्सक्रिप्शन है, उनके लिए भी एक बड़ी खबर हैं. कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के रिन्यूअल पर रोक लगा दी है यानी अब आप अपने पुराने सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं कर पाएंगे लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. कंपनी आपको आपके मौजूदा सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी तक JioHotstar का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. अब यह सवाल उठता है IPL देखने के लिए हमें कहां जाना होगा? अब से आपको IPL जैसे बड़े इवेंट्स और अन्य कंटेंट JioHotstar पर स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा जो कि Disney+ Hotstar का ही नया अवतार हैं.

 

अधिक खबरें
Champions Throphy 2025: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 9:52 AM

किंग कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है.

श्मशान के सामने खुली है 100 साल पुरानी चाय की दुकान, बिना दुकानदार के चलती है टी-स्टॉल
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 2:52 AM

चाय की दुकानों पर अक्सर भीड़ देखी जाती है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि चाय की दुकान बिना दुकानदार के चलती हो? पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक ऐसी चाय की दुकान है, जो पिछले 100 साल से बिना किसी दुकानदार के चल रही हैं. यह चाय की दुकान चतरा काली बाबू श्मशान घाट के ठीक सामने स्थित है और यहां पर ग्राहक खुद चाय बनाते है और पैसे छोड़कर चले जाते हैं.

सप्ताह में दो बार पीएं इस चीज का जूस, हार्ट से लेकर हड्डियों तक के लिए वरदान, जानें इसके फायदे
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 1:17 PM

स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार के जूस और प्राकृतिक उपायों के बारे में अक्सर सुना जाता है लेकिन क्या आपने कभी एल्डरबेरी के जूस के बारे में सुना हैं? यह कमला का फल है, जो विशेषकर पश्चिमी देशों में पाया जाता है, अपने अद्भुत गुणों के कारण लंबे समय से चर्चा में हैं. एल्डरबेरी का जूस न केवल उम्र बढ़ाने का काम करता है बल्कि हार्ट, जोड़ों और पेट के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं.

हनीमून ट्रिप पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से वापस लौटी दुल्हन, दर्ज किया केस
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 10:53 AM

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक नवविवाहित जोड़े का हनीमून ट्रिप महज 10 दिन बाद एक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. गोवा में घूमने गए इस जोड़े के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दुल्हन ने अपनी पति को वहीं छोड़कर फ्लाइट से घर लौटने का फैसला लिया. इसके बाद दुल्हन सीधे ठाणे पहुंची और अपने डॉक्टर पति समेत उसके परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, देहज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया.

India Vs Pakistan का महामुकबला: आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' की तैयारी, किसका पलड़ा पड़ेगा भारी
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 9:17 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के महामुकाबला का रोमांच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिलेगा. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक और ऐतिहासिक पल बन सकता हैं. भारत ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है और दोनों बार जीत दर्ज की हैं.