न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप JioCinema के यूजर है और IPL जैसी बड़ी क्रिकेट लीग्स को स्ट्रीम करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती हैं. JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर हो चुका है और अब Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया गया हैं. इससे आपके पुराने JioCinema अनुभव में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
JioCinema का क्या होगा?
हालांकि अभि तक JioCinema ऐप पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है लेकिन इसमें अब ज्यादा कोशिश करेंगे तो यह ऐप आपको ऑटोमेटिक JioHotstar पर रीडायरेक्ट कर देगा. यानी अब से JioCinema का सारा कंटेंट JioHotstar पर देखने को मिलेगा.
क्या JioCinema ऐप पूरी तरह से बंद हो जाएगा?
इस समय JioCinema ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन जैसे-जैसे JioHotstar का विस्तार होगा उम्मीद की जा रही है कि जियो सिनेमा ऐप क धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभि तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन यह साफ है कि अब इस ऐप का भविष्य जियो हॉटस्टार से जुड़ा हुआ हैं.
क्या होगा मौजूदा सब्सक्रिप्शन का?
जिन लोगों के पास पहले से JioCinema का सब्सक्रिप्शन है, उनके लिए भी एक बड़ी खबर हैं. कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के रिन्यूअल पर रोक लगा दी है यानी अब आप अपने पुराने सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं कर पाएंगे लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. कंपनी आपको आपके मौजूदा सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी तक JioHotstar का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. अब यह सवाल उठता है IPL देखने के लिए हमें कहां जाना होगा? अब से आपको IPL जैसे बड़े इवेंट्स और अन्य कंटेंट JioHotstar पर स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा जो कि Disney+ Hotstar का ही नया अवतार हैं.