न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नई तकनीकों के आगमन के साथ हमारी दुनिया की रूपरेखा तेजी से बदल रही है पर अब Google ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो आपको पिछले 20 या 30 वर्षों में लौटने का अनुभव देने का वादा करता हैं. Google ने अपने Google Maps और Google Earth प्लेटफार्मों के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है, जो विशेष स्थानों की पुरानी तस्वीरें दिखाने की सुविधा प्रदान करता हैं.
क्या है इस फीचर की खासियत?
इस नए 'Time Travel' फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अब किसी विशेष स्थान के पुराने रूप को देख सकते हैं. उदाहरण के लिए आप जान सकते है कि एक बिल्डिंग, सड़क या विशेष स्थल किस प्रकार दिखाई देता था जब वह पहली बार बनाई गई थी. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि इस फीचर के माध्यम से यूजर्स Berlin, London, Paris जैसे प्रमुख शहरों की महत्वपूर्ण जगहों का 1930 से लेकर अब तक का समय देख सकते हैं.
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करना बेहद आसान हैं. यूजर्स को केवल Google Maps या Google Earth पर जाना है और उस स्थान को सर्च करना है, जिसे वह देखना चाहते हैं. इसके बाद 'Layers' ऑप्शन पर क्लिक करके 'Timelapse' ऑप्शन को सक्रिय करना होगा. इसके बाद यूजर्स अतीत में जाकर उस विशेष स्थान की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं.
स्ट्रीट व्यू में हैं 280 अरब तस्वीरें
Google ने अपने Street View Feature को भी अपडेट किया हैं. अब इसमें 280 अरब से ज्यादा तस्वीरें शामिल है, जो कारों और ट्रैकर से खींची गई हैं. इस फीचर के जरिए यूजर्स दुनिया के विभिन्न स्थानों की यात्रा कर सकते है मानो वह वहां वास्तव में मौजूद हों. इसके अलावा इस फीचर का लाभ उठाकर यूजर्स विश्व भर की सड़कों और इमारतों को इस तरह देख सकते है, जैसे वह उनके पास हों. Google ने Street View Feature को लगभग 80 देशों में जारी कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
Google का यह नया फीचर न केवल ऐतिहासिक संदर्भ में महत्वपूर्ण है बल्कि यह यूजर्स को अपने आस-पास की दुनिया को समझने और उसके विकास को देखने का एक अनूठा अनुभव भी प्रदान करता हैं. तकनीक की इस नई उन्नति के साथ, अब आप अतीत की यात्रा कर सकते है और देख सकते है कि आपके पसंदीदा स्थान किस तरह बदल गए हैं.