न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के ज़माने में रेव पार्टी का ट्रेंड चला हुआ है. अक्सर आपने सुना होगा कि कई लोग रेव पार्टियों के खूब एन्जॉय करते है. आपने ये भी सुना होगा कि रेव पार्टी में लोग नशे भी करते है. लेकिन ऐसे में यह सवाल उठता है कि रेव पार्टी में असलियत में क्या होता है. कई लोग इन पार्टियों में जाने से काफी डरते है. उन्हें लगता है कि कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लें. उनका डरना जायज भी है, कई बार ऐसी भी ख़बरें सामने आती है कि रेव पार्टी में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में 38 कॉलेज स्टूडेंट को पुलिस ने नोएडा से रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया था. यह सभी स्टूडेंट्स एक बिल्डिंग में पार्टी कर रहे थे. इससे पहले भी बेंगलुरु से पुलिस ने एक रेव पार्टी के दौरान करीब 100 लोगों को पकड़ा था. उन्हें पकड़ने के बाद यह पता चला था कि उनमे से अधिकतर लोग नशे में थे. आइए आपको बताते है कि आखिर रेवे पार्टी में लोग कैसे एन्जॉय करते है. इसके साथ हम आपको ये बताएंगे कि अगर कोई व्यक्ति रेव पार्टी में जाता है और वह नशा नहीं करता है तो क्या पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी या नहीं.
रेव पार्टी किसे कहते है?
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, जब कोई व्यक्ति बिना किसी कंट्रोल के बोलते रहता है तो उसे रेव कहा जाता है. ऐसे में कई लोग इसे अनकंट्रोल से जोड़ने लगते है. वहीं पार्टी का मतलब को सबको पता ही होगा. इसका मतलब होता है कि किसी इवेंट में कुछ लोग एक जगह मिलते हैं और खा-पी कर एन्जॉय करते है. ऐसे में दोनों को मिला दिया जाए, तो बनता है रेव पार्टी, इसका मतलब है कि वह पार्टी जिस पार्टी में लोग बिना किसी कंट्रोल के खाते-पीते है और मस्ती करते है. वैसे कहा जाए तो रेवे पार्टी में कई लोग एक जगह इकट्ठे होकर डांस करते है और मस्ती करते है. अक्सर इन पार्टियों में इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इन्हीं पार्टियों को रेव पार्टी कहा जाता है.
रेव पार्टी में क्या होता है?
आइए आपको बताते है कि आखिर इन पार्टियों में होता क्या है. रेव पार्टी अक्सर खूब चर्चा में रहती है. ऐसे तो यहां डांस और खा-पी कर लोग मस्ती करती करते है. लेकिन आज कल रेव पार्टियों में मस्ती के नाम पर ड्रग्स और अश्लीलता का चलन बढ़ गया है. ऐसे में रेव पार्टियों को नेगेटिव माना जाता है. ऐसे में अगर पुलिस इन रेव पार्टियों में जाती है, तो उन्हें यहां लोग अक्सर नशे में मिलते है. उन्हें नशे के कई सारे सामान भी मिलते है. इन पार्टियों में अक्सर स्टैग और कपल एंट्री होती है. इन पार्टियों में लड़के और लड़कियां साथ में मस्ती करते है. ऐसे में पुलिस की ओर से नशे के कारण पार्टियों में कार्रवाई की जाती है.
क्या इंडिया में गैर-कानूनी है रेव पार्टी?
आपको बता दें कि भारत में रेव पार्टी को लेकर कोई विशेष कानून नहीं है, लेकिन किसी भी पार्टी में कोई और नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जैसे किसी भी व्यक्ति को आपकी पार्टी के म्यूजिक से दिक्कत होती है और वह शिकायत करता है, तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. अक्सर रेव पार्टियों में ड्रग्स मिलती है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) के तहत साइंटिफिक और मेडिकल कारणों के अलावा अगर नारकोटिक ड्रग्स का सेवन किया जाता है, या उसे कोई रखता है या उसे कोई खरीदने बेचने और बनाने का काम करता है तो यह एक अपराध है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी में ड्रग्स का सेवन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
नशा नहीं करने वाले लोगों को भी क्या पकड़ती है पुलिस?
आपको बता दें कि एक लॉ मामलों से जुड़ी वेबसाइट में एक केस के हवाले बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि रेव पार्टी में जाना अपराध नहीं है. जब टैब कोई व्यक्ति ड्रग्स का सेवन ना करें या उसके पास से ड्रग्स नहीं मिले या कोई व्यक्ति खरीदने, बेचने में शामिल ना हो तब तक रेव पार्टी अटेंड करना अपराध नहीं है. वहां लेकिन ड्रग्स का इस्तेमाल भी नहीं होना चाहिए. ऐसे में अगर आप ऐसी पार्टियों में पाए जाते है जहां ड्रग्स मिलते है, या वहां पार्टी में ड्रग्स सप्लाई की जाती है, तब आपसे पूछताछ की जाएगी. ऐसे में पुलिस आपका मेडिकल भी करवा सकती है.