देश-विदेशPosted at: नवम्बर 01, 2024 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र! पुरानी संसद में एक दिन बैठक करेंगे सभी सांसद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस महीने के आखिरी तक संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है. शीतकालीन सत्र का 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है. सूत्रों के हवाले हमें यह खबर मिली है कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो सकता है. इसमें और एक खास सूचना हमें सूत्रों से मिली है कि इस बार दोनों ही सदनों के सांसद संसद की पुरानी इमारत में बैठेंगे. लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र 26 नवंबर को बुलाया जा सकता है. संविधान को अपनाए जाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र 26 नवंबर को बुलाया जा सकता है. यह संयुक्त सत्र संभवतः पुराने संसद भवन में बुलाया जा सकता है. इसकी व्यवस्था पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल स्थित संविधान सदन में हो सकती है. इसी कारण अब 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल 1950 के 26 जनवरी को भारतीय संविधान को पूरी तरह लागू किया गया था.